महासमुंदः जिले में इन दिनों साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बागबाहरा थाना क्षेत्र में फेसबुक आईडी हैक कर रुपये मांगने का मामला सामने आया है. जिले में यह तीसरा मामला है. बताया जा रहा है एक लैब संचालक का फेसबुक आईडी हैक कर उनके दोस्तों से पैसे की मांग की जा रही है. मामले की जानकारी होने के बाद लैब संचालक ने थाने में इसकी शिकायत की है.
लैब संचालक ललित चक्रधारी का आरोप है कि उसके फेशबुक आईडी को अज्ञात लोगों ने हैक कर लिया है. जिसके बाद फेसबुक में जुडे़ दोस्तों को फोन करके रुपये की मांग की जा रही है. अज्ञात आरोपियों ने आई होल्डर ललित बनकर लगभग 20 से 25 लोगों को फोन किया है. और इमरजेंसी बताकर 15 से 20 हजार रूपये फौरन बताए हुए एकांउट में डालने के लिए कहते है.
दोस्तों के फोन करके पूछने के बाद ललित को रुपये मांगने और फेसबुक आईडी हैक होने की बात पता चली. जिसके बाद उसने फौरन मामले की शिकायत बागबाहरा थाने में की. पुलिस ने ललित को मामले में जांच की करने और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है.