महासमुंद : कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने पर ETV भारत ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस विधायकों से बातचीत की. इसी कड़ी में महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर से उनके एक साल के विकास कार्यों और उपलब्धियों को लेकर बात की गई.
विधायक विनोद चंद्राकर ने गिनाईं उपलब्धियां
- गरीब प्रतिभावान छात्रों के लिए पीएससी कोचिंग नवकिरण अकादमी शुरू की.
- खेल के लिए सारी सुविधांए पूरी की गईं, जिसमें अच्छा ग्राउंड और कोच की व्यवस्था की गई है.
- शहर को दो भागों में बांटने वाली रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण प्रारंभ कराया.
- कृषि महाविद्यालय का महासमुंद में संचालन.
- विधायक निधि से रोड नाली और सामुदायिक भवन मंच बनाए गए.
देखें- सरकारनामाः एक साल में भूपेश सरकार के कितने वादे पूरे, कितने रहे अधूरे
- 14वें वित्त के पैसों से स्कूलों का उन्नयन और नए स्कूल का निर्माण करवाया.
- मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 50 एकड़ जमीन मुहैया कराई.
- जिला अस्पताल का विकास किया.
- खेती और सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए नैनी नाला जल योजना का विस्तार किया.