ETV Bharat / state

सरकारनामा: कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकार का रिपोर्ट कार्ड - महासमुंद कांग्रेस विधायक

कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने पर ETV भारत ने महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर से बातचीत की.

exclusive interview of mahasamund mla vinod chandrakar with etv bharat
विधायक विनोद चंद्राकार का रिपोर्ट कार्ड
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 5:39 PM IST

महासमुंद : कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने पर ETV भारत ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस विधायकों से बातचीत की. इसी कड़ी में महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर से उनके एक साल के विकास कार्यों और उपलब्धियों को लेकर बात की गई.

कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकार का रिपोर्ट कार्ड

विधायक विनोद चंद्राकर ने गिनाईं उपलब्धियां

  • गरीब प्रतिभावान छात्रों के लिए पीएससी कोचिंग नवकिरण अकादमी शुरू की.
  • खेल के लिए सारी सुविधांए पूरी की गईं, जिसमें अच्छा ग्राउंड और कोच की व्यवस्था की गई है.
  • शहर को दो भागों में बांटने वाली रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण प्रारंभ कराया.
  • कृषि महाविद्यालय का महासमुंद में संचालन.
  • विधायक निधि से रोड नाली और सामुदायिक भवन मंच बनाए गए.

देखें- सरकारनामाः एक साल में भूपेश सरकार के कितने वादे पूरे, कितने रहे अधूरे

  • 14वें वित्त के पैसों से स्कूलों का उन्नयन और नए स्कूल का निर्माण करवाया.
  • मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 50 एकड़ जमीन मुहैया कराई.
  • जिला अस्पताल का विकास किया.
  • खेती और सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए नैनी नाला जल योजना का विस्तार किया.

महासमुंद : कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने पर ETV भारत ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस विधायकों से बातचीत की. इसी कड़ी में महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर से उनके एक साल के विकास कार्यों और उपलब्धियों को लेकर बात की गई.

कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकार का रिपोर्ट कार्ड

विधायक विनोद चंद्राकर ने गिनाईं उपलब्धियां

  • गरीब प्रतिभावान छात्रों के लिए पीएससी कोचिंग नवकिरण अकादमी शुरू की.
  • खेल के लिए सारी सुविधांए पूरी की गईं, जिसमें अच्छा ग्राउंड और कोच की व्यवस्था की गई है.
  • शहर को दो भागों में बांटने वाली रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण प्रारंभ कराया.
  • कृषि महाविद्यालय का महासमुंद में संचालन.
  • विधायक निधि से रोड नाली और सामुदायिक भवन मंच बनाए गए.

देखें- सरकारनामाः एक साल में भूपेश सरकार के कितने वादे पूरे, कितने रहे अधूरे

  • 14वें वित्त के पैसों से स्कूलों का उन्नयन और नए स्कूल का निर्माण करवाया.
  • मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 50 एकड़ जमीन मुहैया कराई.
  • जिला अस्पताल का विकास किया.
  • खेती और सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए नैनी नाला जल योजना का विस्तार किया.
Intro:एंकर ---कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर का 1 साल पूरा होने के कार्यकाल का लेखा जोखा इस प्रकार लिया गया आइए सुनते हैं उन्हीं के जबानी उनके 1 साल की उपलब्धि क्या किया है उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर के डीएम फंड से हमने पीएससी कोचिंग नवकिरण एकेडमी के नाम से चालू कि जिससे गरीब और जरूरतमंद उस कोचिंग में पढ़कर कंपटीशन एग्जाम के लिए आगे आएंगे वहीं खेल के लिए प्राप्त सुविधाएं नहीं थी जिसे हमने 1 साल के अंदर पूरी कर ली अच्छा ग्राउंड वह अच्छे कोच की व्यवस्थाएं और साथ ही स्विमिंग पुल भी तैयार कर रहे हैं


Body:वीओ 1 - ,उनका कहना है कि हमारे कार्य से हमारे शहर की जनता भी बहुत खुश है जो कार्य किसी ने 15 साल में नहीं किया वह कार्य हमने 1 साल में कर दिखाया शहर को दो भागों में बांटने वाली रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण भी हमने बड़ी तेजी से चालू किया क्योंकि इस कार्य को पहले जमीन अधिग्रहण करके बनाना था जिसे वाहवाही के चलते बिना जमीन अधिग्रहण करके बना दिया गया था जिसे हमने बहुत जल्द जमीन अधिग्रहण कर दूसरी तरफ को चालू कर दिया है महासमुंद में कृषि महाविद्यालय पास हो जाने के बाद भी उसे रायपुर में संचालित किया गया जिसे तुरंत महासमुंद व्यवस्था कर वापस लाया गया है जहां आज बच्चे सभी सुविधाओं के साथ पढ़ रहे हैं और आगे हम इसे महासमुंद के कापा पोर्टल में जल्द चालू करने वाले हैं पर्यटन विभाग से बात चल रही है विधायक निधि की बात करें तो 2 करोड़ रुपए हमने पूरा खर्च कर लिया है और पूर्व विधायक के 25 लाख भी बचे हुए थे उसे भी खर्च कर दिया है उन पैसों से रोड नाली एवं सामुदायिक भवन मंच बनाए गए हैं वही 14 वित्त के पैसे से स्कूलों का उन्नयन और नई स्कूल बनाई गई है और अभी हम बहुत जल्द शहर को सबसे बड़ी सौगात के रूप में मेडिकल कॉलेज देंगे 3 दिन पूर्व ही उसका लेटर हमें मिल गया है जिसे हम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को ड्राइंग डिजाइन के लिए दे दिए हैं और हमने 50 एकड़ जमीन भी उसके लिए उपलब्ध करा दी गई है उसके बने तक यह कॉलेज जिला अस्पताल में राजनांदगांव के तर्ज पर संचालित होगा


Conclusion:वीओ 2 - विधायक का कहना है कि कलेक्टर के डीएम फंड का पहले दुरुपयोग होता था हमने उस फंड का उपयोग शिक्षा और स्वास्थ्य में लगाया है हम जिला अस्पताल को रिफर सेंटर से बदलकर जिला अस्पताल बना दिया और यहां पर भी डॉक्टरों की पोस्टिंग होगी वहीं स्कूलों में अतिथि शिक्षक की भी पोस्टिंग की जाएगी जिनका पेमेंट उसी मद से किया जाना है महासमुंद सिंचाई प्रधान जिला है और यहां सिर्फ कोड आर से ही 40 परसेंट खेती हो पाती थी उसे बढ़ाने के लिए हमने नैनी नाला जल योजना में 13 करोड़ 30 लाख की स्वीकृति दिलाई है जिससे लगभग 364 हेक्टेयर सिंचाई हो पाएगी विधायक विनोद चंद्राकर का कहना है कि मैं पूरे 5 साल में जो जो वादे किए हूं उससे बढ़कर काम करूंगा और जनता के लिए हमेशा हूं और हमेशा रहूंगा क्योंकि जनता नहीं मुझे चुनिए है।

one2one - विनोद चंद्राकर विधायक महासमुंद

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.