ETV Bharat / state

महासमुंद : सरकारी शराब दुकान में चल रही थी मिलावटखोरी, 10 लोग गिरफ्तार - आबकारी विभाग महासमुंद

सरकारी शराब दुकान में शराब में मिलावट करने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Excise department raided in govt liquor shop in mahasamund
शराब दुकान में शराब में मिलावट
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 11:09 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 11:18 PM IST

महासमुंद : सरकारी शराब दुकान में शराब में मिलावट की शिकायत पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए मौके पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम और पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. विभाग ने बड़ी संख्या में नकली ढक्कन, हॉलमार्क स्टीकर, खाली बोतल सहित 2 पेटी शराब जब्त की है.

शराब दुकान में शराब में मिलावट

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि, शहर के नयापारा के शासकीय शराब दुकान में अलर्ट कमांडोस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी चोरी से शराब बेच रहे हैं. आबकारी विभाग ने पुलिस को सूचना देते हुए दुकान में छापामार कार्रवाई की, जहां 10 लोग शराब की पेटी खोलकर उसमें मिलावट कर रहे थे. इनमें से 2 आरोपी मोहित यादव और मोहन पटेल एजेंसी के ही सेल्समैन हैं.

कार्रवाई के दिन दुकान में कुल 8 लाख 98 हजार 800 रुपए की शराब की बिक्री की गई थी, लेकिन विभाग को मौके से 4 लाख 82 हजार 400 रुपए ही मिले. मामले में सेल्समैन ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि मिलावटखोरी का ये काम कब से चल रहा है'.

महासमुंद : सरकारी शराब दुकान में शराब में मिलावट की शिकायत पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए मौके पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम और पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. विभाग ने बड़ी संख्या में नकली ढक्कन, हॉलमार्क स्टीकर, खाली बोतल सहित 2 पेटी शराब जब्त की है.

शराब दुकान में शराब में मिलावट

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि, शहर के नयापारा के शासकीय शराब दुकान में अलर्ट कमांडोस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी चोरी से शराब बेच रहे हैं. आबकारी विभाग ने पुलिस को सूचना देते हुए दुकान में छापामार कार्रवाई की, जहां 10 लोग शराब की पेटी खोलकर उसमें मिलावट कर रहे थे. इनमें से 2 आरोपी मोहित यादव और मोहन पटेल एजेंसी के ही सेल्समैन हैं.

कार्रवाई के दिन दुकान में कुल 8 लाख 98 हजार 800 रुपए की शराब की बिक्री की गई थी, लेकिन विभाग को मौके से 4 लाख 82 हजार 400 रुपए ही मिले. मामले में सेल्समैन ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि मिलावटखोरी का ये काम कब से चल रहा है'.

Intro:एंकर- शासकीय मदिरा दुकान में संचालित होता था शराब में मिलावट का खेल जी हां। महासमुंद पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शासकीय शराब दुकान में शराब में मिलावट करते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जहां आरोपियों से भारी मात्रा में नकली ढक्कन हॉल मार्क स्टीकर खाली बोतल एवं 2 पेटी शराब जप्त हुआ वहीं पुलिस इन आरोपियों पर आपकारी एक्ट की धारा 49 व धारा 409 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।


Body:वीओ 1 - आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि शहर के नयापारा स्थित शासकीय मदिरा दुकान में अलर्ट कमांडोस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी चोरी से शराब बेच रहे हैं सूचना की तस्दीक करने के बाद आबकारी विभाग ने पुलिस को सूचना दिया उसके बाद पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त छापेमारी की तो शासकीय मदिरा दुकान में 10 लोग पाए गए जो शराब की पेटी को खोलकर शराब में मिलावट कर रहे थे उसके बाद पुलिस ने 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो मोहित यादव, मोहन पटेल प्लेसमेंट एजेंसी अलर्ट कमांडोज प्राइवेट लिमिटेड के सेल्समैन है पकड़े गए आरोपियों में से दो धमतरी ,एक रायपुर एवं सात महासमुंद के हैं सभी की उम्र 20 से 32 वर्ष के बीच है छापामार कार्यवाही के के दिन शासकीय मदिरा दुकान की बिक्री ₹898800 थी परंतु आबकारी विभाग को मौके में ₹482400 ही मिले शेष राशि ₹416400 गायब मिले पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से भारी मात्रा में नकली ढक्कन ,होल मार्क के स्टीकर ,खाली बोतल एवं 2 पेटी शराब जप्त कर तीन आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 49 धारा 409 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।


Conclusion:वीओ 2 - इस पूरे मामले में मीडिया ने जब पकड़े गए अलर्ट कमांडो प्राइवेट लिमिटेड के सेल्समैन से सवाल किया तो सेल्समैन ने कहा है कि अभी 1 माह पहले ही आया हूं मुझे नहीं पता है ऊपर में लोग मिलावट का काम कर रहे थे।

वीओ 3 - गौरतलब है कि मिलावट गिरोह के पकड़े जाने के बाद तमाम सवाल खड़े होते हैं मसलन यह खेल कब से संचालित था, कौन-कौन लोग इसमें शामिल है। जिसका जवाब ना तो आबकारी विभाग के पास है नहीं पुलिस विभाग के पास है बरहाल इस गिरोह का सरगना प्लेसमेंट एजेंसी अलर्ट कमांडो प्राइवेट लिमिटेड का पूर्व सेल्समैन रजत अग्रवाल है जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

बाइट 1 - मोहन पटेल सेल्समैन शासकीय शराब शराब दुकान पहचान सफेद लाल का चेक शर्ट और पीछे बैकग्राउंड में आबकारी कंट्रोल रूम लिखा हुआ दिख रहा है।

बाइट 2 - राकेश खुटेश्वर थाना प्रभारी महासमुंद पहचान पुलिस वर्दी में।

बाइट 3 - मधुकर श्याम हरित आबकारी उप निरीक्षक महासमुंद पहचान नीले कलर का प्लेन शर्ट।

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़
Last Updated : Feb 2, 2020, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.