महासमुंद : सरकारी शराब दुकान में शराब में मिलावट की शिकायत पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए मौके पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम और पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. विभाग ने बड़ी संख्या में नकली ढक्कन, हॉलमार्क स्टीकर, खाली बोतल सहित 2 पेटी शराब जब्त की है.
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि, शहर के नयापारा के शासकीय शराब दुकान में अलर्ट कमांडोस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी चोरी से शराब बेच रहे हैं. आबकारी विभाग ने पुलिस को सूचना देते हुए दुकान में छापामार कार्रवाई की, जहां 10 लोग शराब की पेटी खोलकर उसमें मिलावट कर रहे थे. इनमें से 2 आरोपी मोहित यादव और मोहन पटेल एजेंसी के ही सेल्समैन हैं.
कार्रवाई के दिन दुकान में कुल 8 लाख 98 हजार 800 रुपए की शराब की बिक्री की गई थी, लेकिन विभाग को मौके से 4 लाख 82 हजार 400 रुपए ही मिले. मामले में सेल्समैन ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि मिलावटखोरी का ये काम कब से चल रहा है'.