ETV Bharat / state

महासमुंद: शहर के रिहायशी इलाकों में घुस आए हाथी, फैली दहशत

गरियाबंद जंगल के फिंगेश्वर से होते हुए सुबह 4 बजे 2 दंतेल हाथी शहर के रिहायशी इलाकों में आ गए. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

खेत में घुसा हाथी
author img

By

Published : May 14, 2019, 2:03 PM IST

महासमुंद: जिले में एक बार फिर दंतेल हाथियों ने दहशत फैलाई है. गरियाबंद जंगल के फिंगेश्वर से होते हुए सुबह 4 बजे 2 दंतेल हाथी शहर के रिहायशी इलाकों में आ गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम हाथी को खदेड़ने लगी.

रिहायशी इलाकों में घुसा हाथी

रिहायशी इलाकों में घुसे हाथी
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हाथी आए हैं वहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कलेक्टर, एसपी ऑफिस, कलेक्ट्रेट बंग्ला और कलेक्ट्रेट कॉलोनियां मौजूद है. रिहायशी इलाका होने के कारण हाथियों की मौजूदगी से बड़ी घटना घट सकती है. जिले में पिछले कई सालों से लोग हाथियों के आतंक से परेशान हैं.

5 एकड़ का फसल चौपट
सुबह 6 बजे वन विभाग को पता चला कि हाथी ग्रामीण लव चंद्राकर के खेत में आए हुए हैं जिसके बाद से ही वन विभाग की टीम हाथी को खदेड़ने लगी है. हाथियों के आने से लव चंद्राकर के 12 एकड़ में से लगभग 5 एकड़ खेत में लगी फसल पूरी तरह चौपट हो गई है. महासमुंद रेंजर मनोज चंद्राकर ने बताया कि हाथी कल रात फिंगेश्वर से निकलकर महासमुंद शहर में आए है जिन्हें जमगल की ओर रवाना करने की पूरी कोशिश की जा रहा है.

महासमुंद: जिले में एक बार फिर दंतेल हाथियों ने दहशत फैलाई है. गरियाबंद जंगल के फिंगेश्वर से होते हुए सुबह 4 बजे 2 दंतेल हाथी शहर के रिहायशी इलाकों में आ गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम हाथी को खदेड़ने लगी.

रिहायशी इलाकों में घुसा हाथी

रिहायशी इलाकों में घुसे हाथी
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हाथी आए हैं वहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कलेक्टर, एसपी ऑफिस, कलेक्ट्रेट बंग्ला और कलेक्ट्रेट कॉलोनियां मौजूद है. रिहायशी इलाका होने के कारण हाथियों की मौजूदगी से बड़ी घटना घट सकती है. जिले में पिछले कई सालों से लोग हाथियों के आतंक से परेशान हैं.

5 एकड़ का फसल चौपट
सुबह 6 बजे वन विभाग को पता चला कि हाथी ग्रामीण लव चंद्राकर के खेत में आए हुए हैं जिसके बाद से ही वन विभाग की टीम हाथी को खदेड़ने लगी है. हाथियों के आने से लव चंद्राकर के 12 एकड़ में से लगभग 5 एकड़ खेत में लगी फसल पूरी तरह चौपट हो गई है. महासमुंद रेंजर मनोज चंद्राकर ने बताया कि हाथी कल रात फिंगेश्वर से निकलकर महासमुंद शहर में आए है जिन्हें जमगल की ओर रवाना करने की पूरी कोशिश की जा रहा है.

Intro:एंकर -महासमुंद शहर में सुबह 4 बजे दैतेल हाथी गरियाबंद जंगल से फिंगेश्वर होते हुए महासमुंद शहर कलेक्ट्रेट के आसपास जहां पर कुछ भागों में खेती होती है वहां पहुंच गए आपको बता दें कि महासमुंद जिला पिछले कई सालों से हाथियों से लगातार परेशान हैं और कई मौत हो चुकी हैं और उस स्थिति में गरियाबंद जिले के 2दैतेल हाथी महासमुंद के रिहायशी इलाकों में आना एक बहुत ही बड़ी चिंता का विषय है आपको बता दें कि जिस जगह पर यह हाथी आए हैं वहां पर हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी हैं कलेक्टेड ऑफिस है एसपी ऑफिस है कलेक्ट्रेट बंग्ला है और कलेक्ट्रेट की कालोनियां है बहुत ही बड़ा रिहायशी इलाका है जहां पर यह हाथियों का आना बड़ी घटना को संकेत है वन विभाग के अमले को सुबह 6 बजे पता चला कि यह हाथी लव चंद्राकर के खेत में आए हुए हैं तभी से पूरे वन विभाग का अमला वन विद्यालय और 112 और पुलिस की टीम उस हाथी को खदेड़ने लगी है और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मुस्तैदी से वहां पर लगी हुई है लव चंद्राकर ने रवि फसल के तहत 13 एकड़ बोया था जो आज काटने वाले थे हाथी के आने के कारण पूरी फसल चौपट हो चुकी है उनका कहना है कि सुबह 6बजे खेत में रखवा ने बताया कि हाथी आ गया है
मनोज चंद्राकर महासमुंद रेंजर का कहना है कि यह हाथी कल रात से ही फिंगेश्वर से निकले हैं और यह कि गरियाबंद जंगल के हैं जो अब महासमुंद शहर में आ गए हैं दिन होने के कारण हाथियों को समझ नहीं आ रहा है हम पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर रखे हैं और समय देख उन्हें जंगल की ओर रवाना करने की कोशिश करेंगे
हकीमुद्दीन नासिर
ईटीवी रिपोर्टर
महासमुंद छत्तीसगढ़


Body:बाइट1 लव चंद्राकर( नीले कलर का टीशर्ट)
बाइट2 मनोज चंद्राकर महासमुंद रेंजर( मिलट्री टीशर्ट)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.