ETV Bharat / state

महासमुंद में दंतैल हाथी ने बेटे के सामने पिता को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट - elephant killed a farmer in front of his son in mahasamund

महासमुंद में अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ खेत में धान की फसलों पर दवा का छिड़काव कर रहे किसान को दंतैल हाथी ने कुचलकर मार दिया. जिसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से हाथी को कुकराडीह बंजर की तरफ खदेड़ा गया.

elephant
दंतैल हाथी
author img

By

Published : May 15, 2021, 1:24 PM IST

महासमुंद: जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन हाथियों का कहर देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक दर्दनाक घटना महासमुंद के परसाडीह गांव से सामने आई, जहां एक दंतैल हाथी ने किसान की पटक-पटककर जान ले ली.

हाथी प्रभावित सिरपुर क्षेत्र के ग्राम परसाडीह का रहने वाला किसान अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ खेत में धान की फसलों पर दवा का छिड़काव कर रहा था, तभी अचानक वहां हाथी आ धमका. हाथी ने बेटे के सामने उसके पिता मनीराम यादव की जान ले ली. इस बीच बेटा जयलाल यादव पेड़ पर चढ़ गया, जिससे उसकी जान बच गई. किसान को कुचलने के बाद हाथी गांव में घुस गया. जिसे वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से कुकराडीह बंजर की तरफ खदेड़ा गया है.

दंतैल हाथी ने किसान को कुचला

मृतक को दी गई मुआवजा राशि

मृतक किसान का नाम मनीराम यादव है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग मौके पर पहुंचा और मृतक के परिजनों को प्राथमिक मुआवजा राशि 25 हजार रुपए दी. शेष 5 लाख 75 हजार की राशि पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपी जाएगी.

गरियाबंद के धान संग्रहण केंद्र कुंडेल भाटा में फिर हाथी ने दी दस्तक

महासमुंद वन परिक्षेत्र के एसडीओ एसएस नाविक ने बताया कि सिरपुर क्षेत्र में केवल एक दंतैल हाथी अभी मौजूद है, जो क्षेत्र में विचरण कर रहा है. हाथी फिलहाल कुकराडीह बंजर में मौजूद है, जिस पर विभाग के कर्मचारी नजर बनाए हुए हैं.

तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला

कोरबा में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला को हाथी ने कुचला

कोरबा में सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गिरारी के गीतकुंवारी गांव में हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला. जानकारी के अनुसार, महिला तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल में गई थी. इसी दौरान उसका सामना जंगली हाथी से हो गया. वन परिक्षेत्र कुदमुरा के जंगल में महिला दिलमोती पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले में महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

महासमुंद: जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन हाथियों का कहर देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक दर्दनाक घटना महासमुंद के परसाडीह गांव से सामने आई, जहां एक दंतैल हाथी ने किसान की पटक-पटककर जान ले ली.

हाथी प्रभावित सिरपुर क्षेत्र के ग्राम परसाडीह का रहने वाला किसान अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ खेत में धान की फसलों पर दवा का छिड़काव कर रहा था, तभी अचानक वहां हाथी आ धमका. हाथी ने बेटे के सामने उसके पिता मनीराम यादव की जान ले ली. इस बीच बेटा जयलाल यादव पेड़ पर चढ़ गया, जिससे उसकी जान बच गई. किसान को कुचलने के बाद हाथी गांव में घुस गया. जिसे वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से कुकराडीह बंजर की तरफ खदेड़ा गया है.

दंतैल हाथी ने किसान को कुचला

मृतक को दी गई मुआवजा राशि

मृतक किसान का नाम मनीराम यादव है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग मौके पर पहुंचा और मृतक के परिजनों को प्राथमिक मुआवजा राशि 25 हजार रुपए दी. शेष 5 लाख 75 हजार की राशि पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपी जाएगी.

गरियाबंद के धान संग्रहण केंद्र कुंडेल भाटा में फिर हाथी ने दी दस्तक

महासमुंद वन परिक्षेत्र के एसडीओ एसएस नाविक ने बताया कि सिरपुर क्षेत्र में केवल एक दंतैल हाथी अभी मौजूद है, जो क्षेत्र में विचरण कर रहा है. हाथी फिलहाल कुकराडीह बंजर में मौजूद है, जिस पर विभाग के कर्मचारी नजर बनाए हुए हैं.

तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला

कोरबा में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला को हाथी ने कुचला

कोरबा में सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गिरारी के गीतकुंवारी गांव में हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला. जानकारी के अनुसार, महिला तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल में गई थी. इसी दौरान उसका सामना जंगली हाथी से हो गया. वन परिक्षेत्र कुदमुरा के जंगल में महिला दिलमोती पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले में महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.