महासमुंद: जिले में मंगलवार 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई है, जो 31 जनवरी तक चलेगी. दो दिनों में महासमुंद में 10 हजार 507 किसानों से 29 हजार 449 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. जिले में अभियान के पहले दिन 4 हजार 971 किसानों से मोटा, पतला और सरना मिलाकर 13 हजार 762 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई. बुधवार 2 दिसम्बर को 5 हजार 676 किसानों से 15 हजार 687 मीट्रिक टन धान खरीदी केन्द्रों पर की गई.
जिला प्रशासन सतर्क
खरीदी केन्द्रों पर जिला प्रशासन ने किसानों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की है. जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी खरीदी केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली कुणाल दूदावत ने गुरुवार को धान खरीदी केन्द्र जंगलबेड़ा में गलत तरीके से दूसरे के पट्टे पर धान बिक्री करते हुए एक किसान को पकड़ा. ट्रैक्टर और लोडेड धान को जब्त कर लिया गया.
गरियाबंद में प्रशासन सख्त, धान का अवैध परिवहन रोकने के लिए की 35 नाकेबंदी
SDM ने लिया खरीदी केंद्रों का जायजा
वहीं एसडीएम महासमुंद सुनील कुमार चंद्रवंशी ने धान खरीदी केन्द्र बम्हनी और पिटियाझर का निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत की. जिले में नए और पुराने कुल 137 खरीफ विपणन धान उपार्जन केन्द्र हैं. इन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है. 1 दिसम्बर से 31 जनवरी तक धान और मक्के की खरीदी 1 दिसम्बर से 31 मई 2021 तक की जाएगी. जिले के 1 लाख 40 हजार 35 किसानों ने धान विक्रय के लिए सहकारी समितियों में पंजीयन कराया है. इनका कुल रकबा 2 लाख 13 हजार हेक्टेयर से अधिक है.