महासमुंद : जिले में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया. मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश में विशाल आंदोलन और रेल मार्ग बाधित करने की चेतावनी भी दी गई है.महासमुंद जिले के बसना में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के आरक्षण कटौती को लेकर समाज का आक्रोश अब जगह जगह देखने को मिल रहा है. बसना में राष्ट्रीय राज्य मार्ग एचएच 53 को सर्व आदिवासी समाज ने बंद कर दिया . (Economic blockade of sarva aadiwashi samaj )
क्यों कर रहे हैं आंदोलन : हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का आरक्षण कम हो गया है. जिसे लेकर अब आदिवासी सरकार को इसका दोषी मान रहे हैं.आरक्षण को फिर से बिना कटौती के लागू करने की मांग पर आदिवासी समाज प्रदर्शन कर रहा है.बसना में आदिवासियों ने इसलिए ही चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. चक्काजाम होने के कारण राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. (sarva aadiwashi samaj in Mahasamund )
सरकार को समाज की चेतावनी : सर्व आदिवासी जिला अध्यक्ष भीखम ठाकुर और ब्लॉक अध्यक्ष टाकेन्द्र राय ने आरक्षण में कटौती के लिए सीधे छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी के मिलीभगत से यह सब समस्याएं उत्पन्न हो रही है. साथ ही समाज के लोगों का यह भी कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद रेलवे मार्ग को भी बाधित कर किया जाएगा . आने वाले विधानसभा चुनाव में भी विशाल विरोध प्रदर्शन कर सरकार को ध्यानाकर्षण कराया जाएगा.वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राओ गिरपुन्जे ने स्थिति कंट्रोल में कर लेने की बात कही.