महासमुंद: संबलपुर डिविजन के डीआरएम प्रदीप कुमार ने मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माणकार्यों, यात्री और स्टाफ सुविधाओं का निरीक्षण किया. स्टेशन सहित रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम ने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए.
सबसे पहले उन्होंने स्टेशन में यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. स्टेशन में करीब 1 घंटे निरीक्षण करने के बाद उन्होंने रेलवे कॉलोनी परिसर में बनाए गए बैरकों का जायजा लिया. उनके साथ पीआरओ निहार रंजन मिश्रा सहित रेलवे के अन्य स्टाफ मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि वे स्टेशनों का रूटीन निरीक्षण करने आए हैं. कोरोना संक्रमण के बीच शुरू की गई ट्रेनों में यात्री सुविधाओं की जानकारी और संक्रमण से बचाव के लिए प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.
पढ़ें-महासमुंद में धान खरीदी की तैयारियां तेज, एक हजार नए चबूतरों का निर्माण
यात्रियों के हिसाब से बढ़ाई जाएगी ट्रेनों की संख्या
कोरोना संक्रमण के बीच रेल सेवा शुरू किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस रूट में वर्तमान में चल रही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अभी काफी कम है. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. फिलहाल, यात्रियों की संख्या के हिसाब से ट्रेन पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि महासमुंद रेलवे स्टेशन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एग्जिट और एंट्री के लिए अलग दरवाजा बनाने की योजना बनाई गई है.