महासमुंद : शहर के तुमगांव रोड के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का विरोध करते हुए मोहल्ले वासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और शराब दुकान बंद कराने की मांग की. उन्होंने ज्ञापन देकर कलेक्टर से गुहार लगाई कि शराब दुकान की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे जल्द से जल्द से बंद कराया जाए.
रहवासियों ने बताया कि 'शहर का सबसे बड़ा रिहायशी इलाका रेलवे फाटक के उस पार बसता है. जहां कई मोहल्ले और मुख्य रोड होने की वजह से दिन भर आवाजाही रहती है. वहां पर अंग्रेजी शराब की दुकान, मंदिर और स्कूल के पास होने से लोगों को आने-जाने में समस्या होती है. नशे में लोग वहां अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
शराब दुकान हटाने की मांग
लोगों ने मांग की है कि नए सत्र में दुकान को शहर से पूरी तरह दूर कर दिया जाए क्योंकि आबकारी नियमों के तहत भी स्कूल, कॉलेज और मेन रोड से शराब दुकान बहुत दूर होना चाहिए. इसी रोड में देसी शराब की दुकान भी है जिसके कारण माहौल खराब होता रहता है.