ETV Bharat / state

महासमुंद में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा

जिला अस्पताल के प्रसूती वार्ड में भर्ती एक प्रसूता की प्रसव के 12 घंटे बाद बुधवार को तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

author img

By

Published : Apr 25, 2019, 8:03 PM IST

डिजाइन इमेज

महासमुंद: जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती एक प्रसूता की प्रसव के 12 घंटे बाद बुधवार को तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक के साथ हाथापाई भी की. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

प्रसव के बाद महिला की मौत


बता दें कि बेमचा गांव निवासी अनीता कहार को प्रसव पीड़ा होने पर 23 अप्रैल की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन किसी कारण से उनका सामान्य प्रसव नहीं हो पा रहा था. बुधवार की सुबह प्रसव के पूर्व सोनोग्राफी की गई थी जिससे पता चला कि बच्चा पेट में पलट गया है. इसके बाद चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन किया. महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया.
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों के अनुसार अनीता की तबीयत रात 9 बजे खराब हो गई, परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद अनीता का उपचार शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि अनीता को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके लिए उसे ऑक्सीजन मॉक्स भी लगाया गया था. रात करीब 10:30 बजे उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है.
प्रसूता की मौत का दूसरा मामला
मौके पर मौजूद स्टॉफ ने मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. परिजनों ने कोतवाली पुलिस से न्याय की मांग करते हुए पीएम कराने की मांग की है. जिला अस्पताल में प्रसूता महिला के मरने का ये दूसरी मामला है. करीब 3 साल पहले भी एक प्रसूता की मौत हुई थी, जिस पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया था. मामला इतना बड़ा था कि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मामले को लेकर चक्काजाम भी किया था. लगातार दबाव के बाद शासन को चिकित्सक पर कार्रवाई करनी पड़ी थी.

महासमुंद: जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती एक प्रसूता की प्रसव के 12 घंटे बाद बुधवार को तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक के साथ हाथापाई भी की. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

प्रसव के बाद महिला की मौत


बता दें कि बेमचा गांव निवासी अनीता कहार को प्रसव पीड़ा होने पर 23 अप्रैल की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन किसी कारण से उनका सामान्य प्रसव नहीं हो पा रहा था. बुधवार की सुबह प्रसव के पूर्व सोनोग्राफी की गई थी जिससे पता चला कि बच्चा पेट में पलट गया है. इसके बाद चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन किया. महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया.
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों के अनुसार अनीता की तबीयत रात 9 बजे खराब हो गई, परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद अनीता का उपचार शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि अनीता को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके लिए उसे ऑक्सीजन मॉक्स भी लगाया गया था. रात करीब 10:30 बजे उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है.
प्रसूता की मौत का दूसरा मामला
मौके पर मौजूद स्टॉफ ने मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. परिजनों ने कोतवाली पुलिस से न्याय की मांग करते हुए पीएम कराने की मांग की है. जिला अस्पताल में प्रसूता महिला के मरने का ये दूसरी मामला है. करीब 3 साल पहले भी एक प्रसूता की मौत हुई थी, जिस पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया था. मामला इतना बड़ा था कि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मामले को लेकर चक्काजाम भी किया था. लगातार दबाव के बाद शासन को चिकित्सक पर कार्रवाई करनी पड़ी थी.

Intro:एंकर-- जिला अस्पताल में प्रसव के 12 घंटे बाद बुधवार देर रात प्रसूता महिला की मौत हो गई घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक के साथ हाथापाई भी की
जानकारी के मुताबिक प्रसव पीड़ा होने पर ग्राम बेमचा निवासी अनीता कहार प्रसव के लिए 23 अप्रैल की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन किसी कारण से उनका सामान्य प्रसव नहीं हो पा रहा था बुधवार सुबह प्रसव के पूर्व सोनोग्राफी की गई जिससे पता चला कि बच्चा पलट गया है इसके बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन कराया जिसमें उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया परिजनों के अनुसार अनीता की तबीयत रात 9:00 बजे खराब होने लगी परिजनों ने अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी दी जिसके बाद उनका उपचार शुरू किया गया बताया जाता है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके लिए उसे ऑक्सीजन भी लगाया गया था लेकिन रात करीब 10:30 बजे उनकी मौत हो गई घटना के बाद परिजनों और अस्पताल में हंगामा करने लगे स्टाफ ने पुलिस अधिकारियों को दी प्रभारी सिविल सर्जन और कोतवाली पुलिस के मामले में न्याय की मांग करते हुए पीएम जांच कराने की मांग की है कर रही है परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के बाद पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन चिकित्सकों की की उपस्थिति में किया जाएगा
जिला अस्पताल मैं प्रसूति वार्ड में भर्ती महिला की मौत की यह दूसरी घटना है करीब 3 वर्ष पूर्व इसी तरह एक और महिला की मौत हो गई थी जिस पर भी अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया गया था मामला इतना बड़ा था कि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मामले को लेकर चक्का जाम भी कर दिया था लगातार दबाव के बाद शासन को चिकित्सक पर कार्रवाई करनी पड़ी थी
हकीमुद्दीन नासिर
ईटीवी भारत
महासमुंद


Body:बाइट 1 यशवंत कहार मृतिका का पति भगवा कलर का गमछा गले में
बाइट2 नरेंद्र सिन्हा काला शर्ट
बाइट3 डॉक्टर मंडपे पर सिविल सर्जन चार्ज व्हाइट शर्ट जिला अस्पताल महासमुंद
बाइट4 नारद सूर्यवंशी एस डीओपी महासमुंद वर्दी में


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.