महासमुंद: जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती एक प्रसूता की प्रसव के 12 घंटे बाद बुधवार को तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक के साथ हाथापाई भी की. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि बेमचा गांव निवासी अनीता कहार को प्रसव पीड़ा होने पर 23 अप्रैल की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन किसी कारण से उनका सामान्य प्रसव नहीं हो पा रहा था. बुधवार की सुबह प्रसव के पूर्व सोनोग्राफी की गई थी जिससे पता चला कि बच्चा पेट में पलट गया है. इसके बाद चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन किया. महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया.
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों के अनुसार अनीता की तबीयत रात 9 बजे खराब हो गई, परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद अनीता का उपचार शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि अनीता को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके लिए उसे ऑक्सीजन मॉक्स भी लगाया गया था. रात करीब 10:30 बजे उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है.
प्रसूता की मौत का दूसरा मामला
मौके पर मौजूद स्टॉफ ने मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. परिजनों ने कोतवाली पुलिस से न्याय की मांग करते हुए पीएम कराने की मांग की है. जिला अस्पताल में प्रसूता महिला के मरने का ये दूसरी मामला है. करीब 3 साल पहले भी एक प्रसूता की मौत हुई थी, जिस पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया था. मामला इतना बड़ा था कि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मामले को लेकर चक्काजाम भी किया था. लगातार दबाव के बाद शासन को चिकित्सक पर कार्रवाई करनी पड़ी थी.