महासमुंद: कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर महासमुंद जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं. शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर ड्राई रन किया जाना है. 2 जनवरी को राजधानी रायपुर समेत 7 जिलों में ड्राई रन किया गया था.
8 हजार 977 फ्रंटलाइन वॉरियर को टीका लगाने का लक्ष्य
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण में जिले में 8 हजार 977 फ्रंटलाइन वॉरियर को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए जिले में 91 वैक्सीनेशन सेंटर और 23 कोल्ड पॉइंट बनाए गए हैं. इन सेंटरों में 48 हजार वैक्सीन डोज रखने की क्षमता है. एक सेंटर में 91 लोगों को ही टिकाकरण की अनुमति दी जाती है. ड्राई रन के दौरान कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहता है.
पढ़ें: 7-8 जनवरी को 21 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, तैयारियां तेज
ड्राई रन से टीकाकरण के खामियों की होगी जानकारी
टीकाकरण के नोडल अधिकारी का कहना है कि ड्राई रन से टीकाकरण के खामियों की जानकारी होगी और कमियों को दूर करने में आसानी भी होगी. ड्राई रन 7 और 8 जनवरी को बालोद, बलोदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, कवर्धा, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, बलरामपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरिया, नारायणपुर, सुकमा और सुरजपुर में होगा. इसकी रिपोर्ट राज्य को 9 जनवरी को भेजी जाएगी.
इन जिलों में हो चुका है ड्राई रन
छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत 7 जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन हो चुका है. बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस दौरान ड्राई रन सेंटर का जायजा लिया था. सिंहदेव ने कहा कि 1100 केंद्र राज्य में बनाए जाएंगे. एक दिन में 1 लाख 10 हजार लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी है.