ETV Bharat / state

महासमुंद: एक आरक्षक ऐसा भी, सोशल मीडिया की कमाई से जरूरतमंदों की कर रहा मदद

author img

By

Published : Nov 15, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Nov 15, 2020, 2:07 PM IST

महासमुंद के आरक्षक हरिशंकर न सिर्फ सोशल मीडिया में अपने वीडियो को लेकर चर्चा में है, बल्कि इन वीडियो के जरिए होने वाली कमाई दिव्यांगों में बांटकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Constable Harishankar Nayak
दिव्यांग की मदद करते आरक्षक हरिशंकर नायक

महासमुंद: खाकी ने अपनी रक्षक वाली छवि को एक बार फिर लोगों के सामने पेश किया है. जिले के एक आरक्षक ने दिवाली पर जरूरतमंदों को ऐसी खुशी दी है, जिसके बाद वे इस आरक्षक को दुआएं दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं. पटेवा थाने के रहने वाले आरक्षक हरिशंकर नायक ने अपनी कमाई के करीब 25 हजार रुपये जरूरतमंदों दिव्यांगों में बांटे हैं.

दिव्यांगों में बांटी कमाई

सोशल मीडिया की कमाई से जरूरतमंदों की मदद कर रहा आरक्षक

हरिशंकर पिछले 2 साल से सोशल मीडिया पर रोचक धार्मिक स्थलों की जानकारी और सामान्य ज्ञान का वीडियो डालते थे. धीरे-धीरे उनकी पहुंच बढ़ी और वीडियो को देखने वालों की संख्या 24 लाख तक पहुंच गई. चर्चित वीडियो होने के कारण दिवाली पर उन्हें 24 हजार 34 रुपये का पहला पेमेंट हुआ, जिसे उन्होंने गरीब- दिव्यांगों में बांट दिया.

पढ़ें: 'जंगल' और 'शहर की सरकार' के बीच पिस रहे आदिवासियों का दर्द- जीने के लिए अब कहां जाएं ?

सोशल मीडिया से हुई कमाई

हरिशंकर इमरजेंसी सर्विस 112 में जनसेवा का काम करते है. इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर रोचक धार्मिक स्थलों की जानकारी का वीडियो बनाकर भी डालते है. हरिशंकर ने दो साल में 28 वीडियो अपलोड किए. जिसे देखने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. दिवाली के मौके पर सोशल साइट्स से पहला पेमेंट मिलने के बाद हरिशंकर ने दरियादिली दिखाते हुए जरूरतमंद दिव्यांगों को दिवाली का तोहफा देते हुए रुपये बांटे.

हरिशंकर के इस काम की लोग काफी प्रशंसा कर रहे है. इस काम से पुलिस की एक नई छवि सामने आई है, जिससे आला अधिकारी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

महासमुंद: खाकी ने अपनी रक्षक वाली छवि को एक बार फिर लोगों के सामने पेश किया है. जिले के एक आरक्षक ने दिवाली पर जरूरतमंदों को ऐसी खुशी दी है, जिसके बाद वे इस आरक्षक को दुआएं दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं. पटेवा थाने के रहने वाले आरक्षक हरिशंकर नायक ने अपनी कमाई के करीब 25 हजार रुपये जरूरतमंदों दिव्यांगों में बांटे हैं.

दिव्यांगों में बांटी कमाई

सोशल मीडिया की कमाई से जरूरतमंदों की मदद कर रहा आरक्षक

हरिशंकर पिछले 2 साल से सोशल मीडिया पर रोचक धार्मिक स्थलों की जानकारी और सामान्य ज्ञान का वीडियो डालते थे. धीरे-धीरे उनकी पहुंच बढ़ी और वीडियो को देखने वालों की संख्या 24 लाख तक पहुंच गई. चर्चित वीडियो होने के कारण दिवाली पर उन्हें 24 हजार 34 रुपये का पहला पेमेंट हुआ, जिसे उन्होंने गरीब- दिव्यांगों में बांट दिया.

पढ़ें: 'जंगल' और 'शहर की सरकार' के बीच पिस रहे आदिवासियों का दर्द- जीने के लिए अब कहां जाएं ?

सोशल मीडिया से हुई कमाई

हरिशंकर इमरजेंसी सर्विस 112 में जनसेवा का काम करते है. इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर रोचक धार्मिक स्थलों की जानकारी का वीडियो बनाकर भी डालते है. हरिशंकर ने दो साल में 28 वीडियो अपलोड किए. जिसे देखने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. दिवाली के मौके पर सोशल साइट्स से पहला पेमेंट मिलने के बाद हरिशंकर ने दरियादिली दिखाते हुए जरूरतमंद दिव्यांगों को दिवाली का तोहफा देते हुए रुपये बांटे.

हरिशंकर के इस काम की लोग काफी प्रशंसा कर रहे है. इस काम से पुलिस की एक नई छवि सामने आई है, जिससे आला अधिकारी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 15, 2020, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.