ETV Bharat / state

महासमुंद : कर्जमाफी के नाम पर ऐंठे रुपए, किसानों ने की कलेक्टर से शिकायत - रुपए ऐंठना

कंप्यूटर ऑपरेटर रमा चंद्राकर ने शासन द्वारा किसानों की कर्जमाफी किए जाने के बावजूद इन किसानों से रिकॉर्ड में कर्ज खत्म करने और नया ऋण देने के एवज में ऋण का 30 प्रतिशत कमीशन की मांग की है.

किसान
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 1:37 PM IST

महासमुंद: जिले के नवागांव पंचायत में किसानों के कर्जमाफी और नया ऋण देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. किसानों ने सोसायटी कंप्यूटर ऑपरेटर पर 30 प्रतिशत कमीशन के तौर पर 40 हजार रुपए ऐंठने की शिकायत कलेक्टर से की है. मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कर्जमाफी के नाम पर ऐंठे रुपए

कंप्यूटर ऑपरेटर रमा चंद्राकर ने शासन द्वारा किसानों की कर्जमाफी किए जाने के बावजूद इन किसानों से रिकॉर्ड में कर्ज खत्म करने और नया ऋण देने के एवज में ऋण का 30 प्रतिशत कमीशन की मांग की है. किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि चंद्राकर को कमीशन देने से मना करने पर वो ऋण नहीं देने की धमकी देता है.

किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत
नवागांव के किसान पवन सिन्हा ने 15 हजार रुपए और रामखिलावन सिन्हा ने 25 हजार रुपए मजबूरीवश ऑपरेटर को दिए हैं. किसानों को उम्मीद थी कि पैसा पाने के बाद आपरेटर उन्हें ऋण देगा और वो अपनी खेती-किसानी कर सकेंगे, लेकिन ऋण मिलने की कोई उम्मीद नहीं देख किसानों ने पूर्व विधायक विमल चोपडा के साथ शपथ पत्र तैयार कर कलेक्टर से इसकी शिकायत की.

महासमुंद: जिले के नवागांव पंचायत में किसानों के कर्जमाफी और नया ऋण देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. किसानों ने सोसायटी कंप्यूटर ऑपरेटर पर 30 प्रतिशत कमीशन के तौर पर 40 हजार रुपए ऐंठने की शिकायत कलेक्टर से की है. मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कर्जमाफी के नाम पर ऐंठे रुपए

कंप्यूटर ऑपरेटर रमा चंद्राकर ने शासन द्वारा किसानों की कर्जमाफी किए जाने के बावजूद इन किसानों से रिकॉर्ड में कर्ज खत्म करने और नया ऋण देने के एवज में ऋण का 30 प्रतिशत कमीशन की मांग की है. किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि चंद्राकर को कमीशन देने से मना करने पर वो ऋण नहीं देने की धमकी देता है.

किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत
नवागांव के किसान पवन सिन्हा ने 15 हजार रुपए और रामखिलावन सिन्हा ने 25 हजार रुपए मजबूरीवश ऑपरेटर को दिए हैं. किसानों को उम्मीद थी कि पैसा पाने के बाद आपरेटर उन्हें ऋण देगा और वो अपनी खेती-किसानी कर सकेंगे, लेकिन ऋण मिलने की कोई उम्मीद नहीं देख किसानों ने पूर्व विधायक विमल चोपडा के साथ शपथ पत्र तैयार कर कलेक्टर से इसकी शिकायत की.

Intro:एंकर- शासन के कर्ज माफी घोषणा पर कमीशनखोरी करना सुनकर आश्चर्य जरूर लगता है ,पर महासमुंद जिले में ऐसा ही वाकया सामने आया है । जहाॅ किसानों से कर्ज माफी व नया ऋण देने के नाम पर सोसायटी कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा तीस प्रतिशत कमीशन के तौर पर 40 हजार रूपये दो किसानों से लेने की शिकायत शपथ पत्र के माध्यम से किसानो ने कलेक्टर से की है । जहाॅ किसान कलेक्टर से इंसाफ की गुहार लगा रहे है ,वही कलेक्टर जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दे रहे है । Body:व्हीओ 01- महासमुंद कलेक्टोरेट गेट में घुसते ये वो पीडित किसान है ,जो कलेक्टर से इंसाफ की फरियाद करने आये है । दअरसल ये किसान नवागांव पंचायत के है और इनकी सोसायटी नायक बांधा है । नायक बांधा सोसायटी का कम्प्यूट आपरेटर रमा चन्द्राकर ने शासन द्वारा किसानो का कर्ज माफी किये जाने के बावजूद इन किसानों से रिकार्ड में कर्ज समाप्त करने व नया ऋण देने के एवज में किसानों से लिये गये ऋण का 30 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है । कमीशन न देने पर किसानो को ऋण नही देने की धमकी दे रहा है । लाचार व बेबस किसान क्या करता और नवागंाव के किसान पवन सिन्हा ने 15 हजार रूपये एवं किसान राम खिलावन सिन्हा ने 25 हजार रूपये मजबूरी वश आपरेटर को दे दिये । इन किसानों को उम्मीद थी कि ये पैसा पाने के बाद आपरेटर उन्हें ऋण देगा और अपनी खेती किसानी कर सकेगे,पर ऋण मिलने की कोई उम्मीद नही दिखती देख किसानों ने पूर्व विधायक डा विमल चोपडा के साथ शपथ पत्र तैयार कर आज कलेक्टर से शिकायत की । पूर्व विधायक व किसानों का कहना है कि कम्प्यूट आपरेटर के द्वारा धमकी देकर कमीशन मांगा जा रहा है । जिससे हम लोग परेशान है ा Conclusion:व्हीओ 02- इस पूरे मामले में कलेक्टर शिकायत मिलने की बात स्वीकारते हुवे जांच के उपरांत कार्यवाही करने की बात कह रहे है । गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार जहाॅ एक तरफ घोषणा पत्र के अनुसार किसानों का कर्ज माफ कर रही है ,वही रमा चन्द्राकर जैसे लोग शासन की छवि गिराने पर आतुर है ,जो एक बडा सवाल है ।

बाईट 01- डा विमल चोपडा - पूर्व विधायक
बाईट 02- पवन सिन्हा - पीडित किसान
बाईट 03- राम खिलावन सिन्हा - पीडित किसान
बाईट 04- सुनील जैन - कलेक्टर महासमुंद

हाकिम नासिर महासमुंद छत्तीसगढ़ मो 9826555052

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.