सीएम बघेल रविवार को ओडिशा के राजाखरियार के चुनावी दौरे के बाद अपनी कार से रायपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान सीएम रात करीब 11.30 बजे बागबाहरा व महासमुंद पहुंचे.
सीएम का महासमुंद में जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर सीएम ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. इसके कुछ देर बाद ही बघेल रायपुर के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी और ऊर्जा देखी गई. सीएम बघेल इन दिनों ओडिशा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार में जुटे हुए हैं.