ETV Bharat / state

महासमुंद : विंग कमांडर के वापसी के दिन जिला अस्पताल में गूंजी किलकारी, पिता ने बच्चे का नाम रखा अभिनंदन

महासमुंद : पूरा देश जहां शुक्रवार की रात वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वापसी पर जश्न में डूबा हुआ था, वहीं महासमुंद के जिला अस्पताल में एक मां और उसके परिवार को एक नन्हे किलकारी की गूंज के साथ देश के भावी भविष्य का भी इंतजार था.

author img

By

Published : Mar 3, 2019, 3:13 PM IST

पिता ने बच्चे का नाम रखा अभिनंदन

जिस वक्त विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई हुई, उसी वक्त जिले के निवासी राजेश नामदेव की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया.

वीडियो

इसके बाद पिता बने राजेश खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.
एक ओर जहां वे अभिनंदन की वापसी को लेकर खुश थे, तो वहीं इस मौके को यादगार बनाने और अपने देश प्रेम को दिखाते हुए अपने शिशु का नाम अभिनंदन रखा.

जिस वक्त विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई हुई, उसी वक्त जिले के निवासी राजेश नामदेव की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया.

वीडियो

इसके बाद पिता बने राजेश खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.
एक ओर जहां वे अभिनंदन की वापसी को लेकर खुश थे, तो वहीं इस मौके को यादगार बनाने और अपने देश प्रेम को दिखाते हुए अपने शिशु का नाम अभिनंदन रखा.

Intro:एंकर - पूरे देश की नजरें वायु सेना के जवान अभिनंदन की वतन वापसी पर था और साथ ही महासमुंद जिला अस्पताल में एक मां और उसके परिवार को एक नन्हे किलकारी के साथ देश के इस जवान का भी इंतजार था जिसकी वापसी पाकिस्तान से हिंदुस्तान होना था आज सुबह से ही लोगों का हुजूम वाघा बॉर्डर की ओर नजरे जमाए अटारी बॉर्डर पर विराजकाबिले तारीफ है देश की पूरी जनता अपने तरीके से अपने देश मेंमान है और समूचे देश की नजर इस घटनाक्रम पर टिकी रहे और जिस वक्त विंग कमांडर की रिहाई हुई उसी वक्त राजेश की पत्नी सपना ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया जिसके बाद पिता बने राजेश खुशी से फूले नहीं समा रहे थे राजेश एक और अभिनंदन की वापसी को लेकर खुश थे तो दूसरी और पिता बनने पर सो उन्होंने इस मौके को यादगार बनाने और अपने देश प्रेम को दिखाते हुए अपने नवजात शिशु का नामकरण अभिनंदन के नाम पर कर दिया राजेश नामदेव पैसे से किराना व्यवसाई हैं वार्ड नंबर 18 के निवासी हैं जो लड़ने वाले वीर जवानों के लिए कुछ न कुछ करते रहती है उसी कुछ में राजेश ने अपने बच्चे का नाम अभिनंदन रखा।


Body:one2one - राम बाई (दादी) बाइट क्रमांक 85221

one2one - पवन पटेल ( अध्यक्ष नगर पालिका महासमुंद) बाइट क्रमांक 83245

बाइट 3 - राजेश नामदेव (पिता) नीला लाइनिग शर्ट बाइट क्रमांक 91923



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.