ETV Bharat / state

महासमुंद: 30 में से 15 वार्डों में बगावत, बीजेपी के लिए जीत की राह मुश्किल

महासमुंद में बीजेपी नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं में पार्टी के टिकट वितरण को लेकर नाराजगी है. स्थानीय नेता लगातार पार्टी छोड़कर निर्दलीय या दूसरी पार्टियों से टिकट लेकर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

candidates and activists are leaving BJP
बीजेपी से टूटे नेता
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 10:56 PM IST

महासमुंद: नगर पालिका में भाजपा के टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी देखी जा रही है. नाराजगी के कारण लगातार पार्टी के नेता बागी तेवर दिखा रहे हैं. कई स्थानीय नेता जो पहले बीजेपी के साथ खड़े थे आज दूसरी पार्टियों के टिकट लेकर या निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर बीजेपी के खिलाफ खड़े हो गए हैं.

महासमुंद में बीजेपी में बगावत

30 वार्डों वाली महासमुंद नगरपालिका के आधे से अधिक वार्डों में बगावत होने के आसार दिख रहे हैं. टिकट से वंचित मौजूदा 5 पार्षद और एक पूर्व पार्षद के साथ-साथ, अलग-अलग वार्डों से पार्टी के दावेदारों ने नामांकन खरीदा है. तो कुछ ने अपना नामांकन जमा भी कर दिया. कई उम्मीदवार पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. तो कई नेता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही मैदान में हैं.

बीजेपी की बढ़ सकती है मुश्किल

शहरी सत्ता के लिए जारी चुनाव जंग में भाजपा के अंदर बगावत के सुर पार्टी के लिए भीतर घात साबित हो सकता है. वार्ड नंबर 8 से बीजेपी ने राजू चंदाकार को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन दूसरे वार्ड के लोगों को टिकट देने से नाराज प्रत्याशी ने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया. वार्ड नंबर 23 से अपना नामांकन छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस के बैनर में दाखिल भी कर दिया. वहीं भाजपा कार्यकर्ता और सांसद प्रतिनिधि विपिन शर्मा ने भी पार्टी से नाराज होकर टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वार्ड नंबर 24 से अपना नामांकन दाखिल किया है. वार्ड नंबर 13 गुरुनानक वार्ड से टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ता ने भी जोगी कांग्रेस से अपना पर्चा भरा है.

शहर के 30 वार्डों में से तकरीबन 15 वार्डों में इसी तरह के बगावत के सुर दिखाई पड़ रहे हैं. बरहाल देखना यह होगा कि बागी प्रत्याशी पार्टी के मंसूबों पर कितना पानी फेरते हैं. हालांकि बीजेपी के नेता पार्टी में किसी भी तरह के बगावत से इंकार कर रहे हैं. साथ ही 30 में से 25 वार्डों में जीत कर आने का दावा कर रहे हैं.

महासमुंद: नगर पालिका में भाजपा के टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी देखी जा रही है. नाराजगी के कारण लगातार पार्टी के नेता बागी तेवर दिखा रहे हैं. कई स्थानीय नेता जो पहले बीजेपी के साथ खड़े थे आज दूसरी पार्टियों के टिकट लेकर या निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर बीजेपी के खिलाफ खड़े हो गए हैं.

महासमुंद में बीजेपी में बगावत

30 वार्डों वाली महासमुंद नगरपालिका के आधे से अधिक वार्डों में बगावत होने के आसार दिख रहे हैं. टिकट से वंचित मौजूदा 5 पार्षद और एक पूर्व पार्षद के साथ-साथ, अलग-अलग वार्डों से पार्टी के दावेदारों ने नामांकन खरीदा है. तो कुछ ने अपना नामांकन जमा भी कर दिया. कई उम्मीदवार पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. तो कई नेता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही मैदान में हैं.

बीजेपी की बढ़ सकती है मुश्किल

शहरी सत्ता के लिए जारी चुनाव जंग में भाजपा के अंदर बगावत के सुर पार्टी के लिए भीतर घात साबित हो सकता है. वार्ड नंबर 8 से बीजेपी ने राजू चंदाकार को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन दूसरे वार्ड के लोगों को टिकट देने से नाराज प्रत्याशी ने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया. वार्ड नंबर 23 से अपना नामांकन छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस के बैनर में दाखिल भी कर दिया. वहीं भाजपा कार्यकर्ता और सांसद प्रतिनिधि विपिन शर्मा ने भी पार्टी से नाराज होकर टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वार्ड नंबर 24 से अपना नामांकन दाखिल किया है. वार्ड नंबर 13 गुरुनानक वार्ड से टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ता ने भी जोगी कांग्रेस से अपना पर्चा भरा है.

शहर के 30 वार्डों में से तकरीबन 15 वार्डों में इसी तरह के बगावत के सुर दिखाई पड़ रहे हैं. बरहाल देखना यह होगा कि बागी प्रत्याशी पार्टी के मंसूबों पर कितना पानी फेरते हैं. हालांकि बीजेपी के नेता पार्टी में किसी भी तरह के बगावत से इंकार कर रहे हैं. साथ ही 30 में से 25 वार्डों में जीत कर आने का दावा कर रहे हैं.

Intro:एंकर- महासमुंद नगर पालिका में भाजपा के टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी देखी जा रही है और वह नाराजगी पार्टी के नेताओं बर या दरवाजों में नहीं दिख रही है यह नाराजगी सीधे प्रत्याशी दूसरे पार्टी से चुनाव लड़कर या निर्दलीय लड़कर चुनाव मैदान में हिसाब चुकता करने के बात कर रहे हैं
देखिए ये रिपोर्ट...


Body:वी ओ 1- 30 वार्डों वाली महासमुंद नगरपालिका के आधे से अधिक वार्डों में बगावत होने का आसार है ...टिकट से वंचित मौजूदा 5 पार्षद और एक पूर्व पार्षद के साथ साथ अलग-अलग वार्डो से पार्टी के दावेदार कार्यकर्ताओं ने नामांकन खरीदा है.... तो कईयों ने अपना नामांकन जमा भी कर दिया कई उम्मीदवार पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे तो कई निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही मैदान पर है ....शहरी सत्ता के लिए जारी चुनाव जंग में भाजपा के अंदर बगावत के सुर पार्टी के लिए भीतर घात साबित हो सकता है ।...वार्ड नंबर 8 से भाजपा ने राजू चंदाकार को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन दूसरे वार्ड में टिकट देने से नाराज प्रत्याशी ने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया ...और वार्ड नंबर 23 से अपना नामांकन छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस के बैनर में दाखिल भी कर दिया वहीं भाजपा कार्यकर्ता और सांसद प्रतिनिधि विपिन शर्मा भी पार्टी से नाराज होकर टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वार्ड नंबर 24 से अपना नामांकन दाखिल किया है ...वार्ड नंबर 13 गुरुनानक वार्ड से टिकट नहीं मिलने से नाराज ने भी जोगी कांग्रेस से अपना पर्चा भरा है ...पार्टी से नाराज कार्यकर्ताओं पर उपेक्षा व टिकट वितरण पर मनमानी का भी आरोप लगा रहे हैं...


Conclusion:वीओ 2 - यही नहीं शहर के 30 वार्डों में से तकरीबन 15 वार्डों में इसी तरह के बगावत के सुर दिखाई पड़ रहे हैं... बरहाल देखना यह होगा कि बागी प्रत्याशी पार्टी के मंसूबों पर कितना पानी फेरते हैं... हालांकि भाजपा के आला नेता पार्टी में किसी भी तरह के बगावत से इंकार कर रहे हैं और 30 में से 25 वार्डों में जीत कर आने का दावा कर रहे हैं...शहरी सत्ता के लिए जारी चुनावी अखाड़े में राजनीति के खिलाड़ी रोचक कलाबाजी दिखा रहे हैं ....उनके दांवपेच और बदलते बिगड़ते समीकरणों से जनता भी हैरान हैं .....बरहाल देखना हो यह होगा कि आखिरी भीतर घात और बगावत से इनकार करने वाली भाजपा नगरी निकाय में क्या वाकई बागियों को मना पाएगी या फिर बगावत के सुर भाजपा के लिए बड़ा नुकसान होगा....


बाइट 1 - उमा भारती महंती (भाजपा से बागी एवम् प्रत्याशी छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस वार्ड नंबर 13) पहचान नीला साड़ी सर में सिंदूर माथे में बिंदी

बाइट 2 - विपिन शर्मा (भाजपा से बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड नंबर 24)( पहचान सफेद कलर का फुल शर्ट)

बाइट 3 - राजेंद्र चंद्राकर (भाजपा से बागी एवं प्रत्याशी छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस वार्ड नंबर 23)( पहचान सफेद कलर का फुल शर्ट शर्ट के कलर में काले कलर का लाइनिंग सिंगल आईडी)

बाइट 4 - इंद्रजीत सिंह गोल्डी (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा महासमुंद) (पहचान काला और सफेद कलर का टीशर्ट सरदार जी पगड़ी वाले)

बाइट 5 - त्रिभुवन महिला जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस
पहचान सफेद शर्ट और बैकग्राउंड में दो लड़के खड़े हैं।

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.