महासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिला. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लोग इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अपने-अपने घरों में ही मना रहे हैं. 21 जून को हर साल जगह-जगह कार्यक्रम होते थे और हजारों की संख्या में लोग एक साथ योग करते थे.
महासमुंद के भाजपा कार्यालय में कुछ कार्यकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन योगाभ्यास किया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि, आज से ही उन्होंने रोज योग करने का संकल्प लिया है और प्रतिदिन यहां पर 6:30 बजे योग करने के लिए आएंगे. योग का प्रशिक्षण देने के लिए टीचर भी आएंगी. उन्होंने बताया कि इस योग क्लास में कोई भी शामिल हो सकता है, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन को फॉलो करना जरुरी होगा. क्योकि योग के साथ उन नियमों का पालन करते हुए लोग निरोग रह सकते हैं.
छत्तीसगढ़ योग आयोग ने की थी तैयारियां
कोविड-19 महामारी के कारण इस साल 21 जून को छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. इसे साल लोगों ने डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस मनाया, जिसकी थीम ‘‘योग एट होम एंड योग विद फैमिली‘‘ रखा गया है. छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से भी प्रदेश में योग दिवस मनाने के लिए तैयारियां की गई थीं.
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भी योग किया गया. कार्यालय के एकात्म परिसर में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां कोरोना संक्रमण की वजह से कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कार्यक्रम से जोड़ा गया था. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और बीजेपी कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे.
पढ़ें:-मानसिक और शारिरिक तकलीफों को दूर करता है योग : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सभी से योग को अपने जीवन में लाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान योग सभी को इम्युनिटी प्रदान करेगा. वहीं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए योग बहुत लाभदायक है.