महासमुंद : आम नागरिकों को सस्ते दाम पर शुद्ध और शीतल पेयजल वाले वॉटर एटीएम खराब पड़े हैं. इससे लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. लोगों की मजबूरी है कि प्यास बुझाने के लिए उन्हें महंगे दाम पर पानी खरीदना पड़ रहा है. जहां आम नागरिक वॉटर एटीएम खराब होने का ठीकरा नगर पालिका प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. वहीं नगर पालिका सीएमओ अपना ही राग अलाप रहे हैं.
दरअसल, नगर पालिका परिषद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना अंतर्गत शहर में दो वॉटर एटीएम और बस स्टैंड बनवाए थे.
वॉटर एटीएम लगाने और संचालन का जिम्मा नागपुर की कंपनी राइट वॉटर सॉलूशन को दिया गया था, जिसका शुभारंभ 7 अप्रैल 2017 को कर दिया गया, लेकिन शुभारंभ के कुछ दिन बाद ही वॉटर एटीएम खराब हो गए और आम नागरिक को इस सुविधा से वंचित होना पड़ा.