ETV Bharat / state

महासमुंद : वॉटर एटीएम बने शोपीस, शहरवासी हो रहे हैं परेशान - water atm

लोगों की मजबूरी है कि प्यास बुझाने के लिए महंगे दाम पर पानी खरीदकर प्यास बुझा पड़ रहा है. जहां आम नागरिक वॉटर एटीएम खराब होने का ठीगरा नगर पालिका प्रशासन पर फोड़ रहे है. वहीं नगर पालिका सीएमओ अपना ही राग अलाप रहे हैं.

वॉटर एटीएम
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 9:12 AM IST

महासमुंद : आम नागरिकों को सस्ते दाम पर शुद्ध और शीतल पेयजल वाले वॉटर एटीएम खराब पड़े हैं. इससे लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. लोगों की मजबूरी है कि प्यास बुझाने के लिए उन्हें महंगे दाम पर पानी खरीदना पड़ रहा है. जहां आम नागरिक वॉटर एटीएम खराब होने का ठीकरा नगर पालिका प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. वहीं नगर पालिका सीएमओ अपना ही राग अलाप रहे हैं.

वॉटर एटीएम बने शोपीस, शहरवासी हो रहे हैं परेशान

दरअसल, नगर पालिका परिषद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना अंतर्गत शहर में दो वॉटर एटीएम और बस स्टैंड बनवाए थे.

वॉटर एटीएम लगाने और संचालन का जिम्मा नागपुर की कंपनी राइट वॉटर सॉलूशन को दिया गया था, जिसका शुभारंभ 7 अप्रैल 2017 को कर दिया गया, लेकिन शुभारंभ के कुछ दिन बाद ही वॉटर एटीएम खराब हो गए और आम नागरिक को इस सुविधा से वंचित होना पड़ा.

महासमुंद : आम नागरिकों को सस्ते दाम पर शुद्ध और शीतल पेयजल वाले वॉटर एटीएम खराब पड़े हैं. इससे लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. लोगों की मजबूरी है कि प्यास बुझाने के लिए उन्हें महंगे दाम पर पानी खरीदना पड़ रहा है. जहां आम नागरिक वॉटर एटीएम खराब होने का ठीकरा नगर पालिका प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. वहीं नगर पालिका सीएमओ अपना ही राग अलाप रहे हैं.

वॉटर एटीएम बने शोपीस, शहरवासी हो रहे हैं परेशान

दरअसल, नगर पालिका परिषद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना अंतर्गत शहर में दो वॉटर एटीएम और बस स्टैंड बनवाए थे.

वॉटर एटीएम लगाने और संचालन का जिम्मा नागपुर की कंपनी राइट वॉटर सॉलूशन को दिया गया था, जिसका शुभारंभ 7 अप्रैल 2017 को कर दिया गया, लेकिन शुभारंभ के कुछ दिन बाद ही वॉटर एटीएम खराब हो गए और आम नागरिक को इस सुविधा से वंचित होना पड़ा.

Intro:एंकर-- महासमुंद नगर में आम नागरिकों को सस्ते दाम पर शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शहर में लगाएगा वाटर एटीएम खराब पड़े हैं जिसे लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है लोगों की मजबूरी है प्यास बुझाने के लिए महंगे दाम पर पानी खरीदकर प्यास बुझा रहे हैं जहां आम नागरिक वाटर एटीएम खराब होने का ठीकरा नगर पालिका प्रशासन को फोड़ है वहीं नगर पालिका सीएमओ अपना ही राग अलाप रही है
नगर पालिका परिषद महासमुंद द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना अंतर्गत साडे ₹9लाखके हिसाब से शहर में दो वाटर एटीएम कचहरी एवं बस स्टैंड मे लगाए गए हैं वाटर एटीएम लगाने व संचालन का जिम्मा नागपुर की कंपनी राइट वाटर सलूशन को दिया गया जिसका शुभारंभ 7 अप्रैल 2017 को कर दिया गया पर शुभारंभ के कुछ दिन बाद ही वाटर एटीएम खराब हो गए और आम नागरिक को इस सुविधा से वंचित होना पड़ा वाटर एटीएम के संदर्भ में आम पार्षद और नागिन का कहना है कि वाटर एटीएम सुचारू रूप से नहीं चलने के पीछे नगर पालिका प्रशासन दोषी है
इस पूरे मामले में नगर पालिका सीएमओ अपना ही राग अलाप रही है
गौरतलब है कि वाटर एटीएम का भुगतान 19 लाख में से 85% भुगतान संबंधित फर्म को कर दिया गया है बरहाल वाटर एटीएम में पानी की सप्लाई का काम नगर पालिका को करना है और देखरेख आजीवन संबंधित फर्म को करने इसके बावजूद वाटर एटीएम का खराब हो जाना और संबंधित फर्म द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना कई सवालों को जन्म देता है वही यह वाटर एटीएम की जो जगह चुनी गई है वह भी पूरी तरह से गलत और खराब होना बताया जा रहा है
हकीमुद्दीन नासिर
रिपोर्टर ईटीवी भारत
महासमुंद छत्तीसगढ़
बाइट 1 प्रीति सिंह नगर पालिका सीएमओ महासमुंद( चश्मा लगाए हुए पीले कलर का सलवार सूट पहनी
बाइट--2 महेंद्र जैन पार्षद आसमानी शर्ट पीछे लाल पर्दा
बाइट--3 नीलकंठ मिस्त्री नीला टीशर्ट
बाइट--4 रहमान ब्राउन शर्ट दाढ़ी
बाइट--5 धर्मेंद्र डडसेना पीछे नोटरीलिखा है
बाइट--6 सैनिक टोपी लगा हुआ व्हाइट कुर्ता


Body:cg-mhd-1-06-19- water -ATM -bend


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.