ETV Bharat / state

BJP प्रत्याशी के बारे में पूछे गए इस सवाल पर भड़क उठे अजय चंद्राकर, पत्रकार को हड़काया - लोकसभा चुनाव

अजय चंद्राकर से लोकसभा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू के 10 लाख रुपए बकाया राशि के भुगतान किए जाने के सवाल पर वे झल्ला उठे. चंद्राकर ने कहा कि 'ये चुन्नीलाल का निजी मामला है.

रिपोर्टर का जवाब देते अजय चंद्राकर
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Mar 31, 2019, 12:46 PM IST

महासमुंद: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से लोकसभा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू के 10 लाख रुपए बकाया राशि के भुगतान किए जाने के सवाल पर वे झल्ला उठे. चंद्राकर ने कहा कि 'ये चुन्नीलाल का निजी मामला है, आप लोकसभा के सवाल पूछने आए हैं तो लोकसभा से जुड़े सवाल पूछिए'.


बता दें 2013 से 2018 के बीजेपी शासन काल में चुन्नीलाल महासमुंद से विधायक थे. इस दौरान उन्हें रायपुर में एक बंगला एलॉट किया गया था, जिसमें वो न रहकर कोई चंद्रशेखर साहू रहता था. उस दौरान सरकारी बंगले का 10 लाख का बिजली और पानी का बिल बकाया था, जोकि अब तक पटाया नहीं गया. जब चुन्नीलाल को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी की टिकट मिली तो नोड्यूस के लिए उन्होंने 10 लाख की राशि का भुगतान किया.


इस तरह का मामला सामने आने पर कांग्रेस के प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने कहा कि, बीजेपी नेताओं की आदत है ऐसा करने की. इस सवाल पर जब अजय चंद्राकर की प्रतिक्रिया जाननी चाही गई तो वे झल्ला उठे.


बता दें छत्तीसगढ़ में अप्रैल माह में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 18 को और तीसरे चरण का मतदान 21 अप्रैल को होगा.

महासमुंद: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से लोकसभा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू के 10 लाख रुपए बकाया राशि के भुगतान किए जाने के सवाल पर वे झल्ला उठे. चंद्राकर ने कहा कि 'ये चुन्नीलाल का निजी मामला है, आप लोकसभा के सवाल पूछने आए हैं तो लोकसभा से जुड़े सवाल पूछिए'.


बता दें 2013 से 2018 के बीजेपी शासन काल में चुन्नीलाल महासमुंद से विधायक थे. इस दौरान उन्हें रायपुर में एक बंगला एलॉट किया गया था, जिसमें वो न रहकर कोई चंद्रशेखर साहू रहता था. उस दौरान सरकारी बंगले का 10 लाख का बिजली और पानी का बिल बकाया था, जोकि अब तक पटाया नहीं गया. जब चुन्नीलाल को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी की टिकट मिली तो नोड्यूस के लिए उन्होंने 10 लाख की राशि का भुगतान किया.


इस तरह का मामला सामने आने पर कांग्रेस के प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने कहा कि, बीजेपी नेताओं की आदत है ऐसा करने की. इस सवाल पर जब अजय चंद्राकर की प्रतिक्रिया जाननी चाही गई तो वे झल्ला उठे.


बता दें छत्तीसगढ़ में अप्रैल माह में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 18 को और तीसरे चरण का मतदान 21 अप्रैल को होगा.

Intro:एंकर --जब पत्रकारों ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से एक सवाल किया तू वह बुरी तरह से तिलमिला उठे उनका कहना था लोकसभा चुनावों के संबंध में सवाल पूछे जबकि सवाल यह था कि आपके ही शासनकाल में आपका ही लोकसभा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू के नाम पर रायपुर में एक बंगला एलाट था जिसमें रहते चंद्रशेखर साहू थे और उस बंगले का 10 लाख की बिजली और पानी के राशि बकाया थी मामला तब सामने आया जब नो ड्यूस की बात आई की बंगले में रहते हुए चुन्नीलाल साहू सरकारी बंगले का पैसा क्यों नहीं पटाया पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से सवाल यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू जी का कहना था कि भाजपा के मंत्री और नेता का यही हाल है वह तो गनीमत उन्हें टिकट मिल गई नहीं तो वह पैसा डूब जाता
अजय चंद्राकर तिलमिला ते हुए कहे कि वह उनका पर्सनल मामला है जबकि उन्हें बताया गया कि यह बंगला सरकारी बंगला है फिर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए और चिर चढ़ाते हुए कहा कि लोकसभा का चुनाव के संबंध में सवाल करिए शायद मंत्री जी को मालूम नहीं कि चुनाव में हर एक चीज चुनावी मुद्दा ही होता है उन्हें नहीं मालूम कि जब उनका विधायक ही पैसा नहीं पटाता टैक्स नहीं पता था तो फिर जनता को वह कैसे टैक्स पटाने को कहेगा ईमानदारी की बात करें


Body:lakhs_na_patate_ke_sawal_par_jhallaye_purv_mantri_ajay_chandrakar


Conclusion:
Last Updated : Mar 31, 2019, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.