महासमुंद: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें जिले के सरायपाली विकासखंड से आदित्य सिंह ने टॉप-10 में स्थान बनाया है. उन्होंने 98.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर सरायपाली का नाम रोशन किया है.
ETV भारत से खास बातचीत में आदित्य ने बताया कि रोज 4 से 5 घंटे वह पढ़ाई करते थे और उनका छोटा भाई पढ़ाई में बहुत हेल्प करता है. पापा फिजिक्स का ट्यूशन पढ़ाते हैं और वह अपनी पढ़ाई पूरी करके आईएएस बनना चाहते हैं और देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं.
टीचर ने बढ़ाया हौसला
उन्होंने बताया कि यही वह समय होता है, जब युवाओं को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना चाहिए, जिससे उनका आगे का भविष्य उज्जवल हो सके. उनके टीचर मधुसुधन चौधरी ने उनका हौसला बढ़ाया है. वहीं आदित्य के पिता का कहना है कि मुझे बहुत गर्व है कि आज मेरे बेटे के नाम से लोग मुझे जान रहे हैं.