महासमुंद: सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. सभी आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने सटोरियों से लाखों की सट्टा पट्टी, 13 हजार रुपये नकद और 1 कार समेत कई सामान बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईपीएल में चलने वाले क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने और खिलाने का काम कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना और चैकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. साइबर सेल की टीम को भी हाईटेक रूप से चलने वाले सट्टा के लिंक को चिन्हांकित करने के लिए निर्देशित किया गया था.
रायपुर: धरसा विकास योजना के क्रियान्वयन की तैयारी तेज, मंत्रालय में हुई पहली बैठक
घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपियों का लोकशन मिलते ही साइबर सेल और सिटी कोतवाली की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और चार युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में अमित गुरूदत्ता, कमलजीत सिंह, नितिन गुप्ता, यशवंत चंद्राकर शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने कुल 13 हजार 50 रुपये नकद, 2 लाख 83 हजार की सट्टा-पट्टी, 1 कार, 1 बाइक और 4 मोबाइल जब्त किया है. सिटी कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
साकरा थाने से भी एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इसी तरह साकरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल के पीछे कार में बैठे एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवक अपनी कार में सट्टा खिला रहा था. साइबर सेल टीम और थाना प्रभारी ने घेराबंदी कर राकेश अग्रवाल को सट्टा-पट्टी खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा. पुलिस ने उसके कब्जे से 2 लाख 55 हजार की सट्टा-पट्टी, 3 हजार 140 रुपए नकद, 3 मोबाइल और 1 कार जब्त किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.