ETV Bharat / state

महासमुंद: 9 क्विंटल गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से MP जा रही थी खेप - गांजा तस्कर

महासमुंद में पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनसे पुलिस ने 9 क्विंटल 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 90 लाख 30 हजार रुपए है.

two Hemp smugglers arrested
2 गांजा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:18 PM IST

महासमुंद: सिंघाड़ा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 9 क्विंटल 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. जब्त गांजे की कुल कीमत करीब 90 लाख 30 हजार रुपए है. इसे गांजे तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई और एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स (NDPS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

9 क्विंटल गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

सिंघोड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती जिले संबलपुर-बरगढ़ की ओर से सरायपाली के रास्ते गांजा तस्करी हो रही है. सूचना पर पुलिस ने संबंधित सड़क NH53 पर वाहन चेकिंग शुरू की थी. इस दौरान ओडिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक को चेकिंग प्वाइंट रेडी खोल पर रोका गया. वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे. पुलिस ने शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को 30 प्लास्टिक की बोरी में भरा हुआ गांजा मिला. आरोपियों ने अपने नाम श्याम सुंदर और उत्साह कुमार मिश्रा बताया है. आरोपी गाड़ी में खीरा और मक्का की बोरियों के साथ गांजे की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने 30 बोरियों में कुल 903 पैकेट गांजा जब्त किया है.

पढ़ें: EXCLUSIVE: कार सेवा के लिए 300 किमी पैदल चलकर पहुंचे थे अयोध्या, वीरेंद्र पांडेय ने साझा किए अनुभव

गांजे की आकलन में बढ़ी कीमत

बता दें हाल के दिनों में पुलिस ने जब्त गांजे की कीमत प्रति किलोग्राम 5 हजार रुपए के अनुसार आंकलन किया था. लेकिन इस बार गांजे की कीमत 10 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से आंकलन किया है. इस पर महासमुंद SP ने तर्क दिया है कि आरोपियों ने इसी कीमत पर गांजा बेचने की बात कही है.

महासमुंद: सिंघाड़ा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 9 क्विंटल 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. जब्त गांजे की कुल कीमत करीब 90 लाख 30 हजार रुपए है. इसे गांजे तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई और एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स (NDPS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

9 क्विंटल गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

सिंघोड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती जिले संबलपुर-बरगढ़ की ओर से सरायपाली के रास्ते गांजा तस्करी हो रही है. सूचना पर पुलिस ने संबंधित सड़क NH53 पर वाहन चेकिंग शुरू की थी. इस दौरान ओडिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक को चेकिंग प्वाइंट रेडी खोल पर रोका गया. वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे. पुलिस ने शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को 30 प्लास्टिक की बोरी में भरा हुआ गांजा मिला. आरोपियों ने अपने नाम श्याम सुंदर और उत्साह कुमार मिश्रा बताया है. आरोपी गाड़ी में खीरा और मक्का की बोरियों के साथ गांजे की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने 30 बोरियों में कुल 903 पैकेट गांजा जब्त किया है.

पढ़ें: EXCLUSIVE: कार सेवा के लिए 300 किमी पैदल चलकर पहुंचे थे अयोध्या, वीरेंद्र पांडेय ने साझा किए अनुभव

गांजे की आकलन में बढ़ी कीमत

बता दें हाल के दिनों में पुलिस ने जब्त गांजे की कीमत प्रति किलोग्राम 5 हजार रुपए के अनुसार आंकलन किया था. लेकिन इस बार गांजे की कीमत 10 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से आंकलन किया है. इस पर महासमुंद SP ने तर्क दिया है कि आरोपियों ने इसी कीमत पर गांजा बेचने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.