महासमुंद: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन यानी 29 अगस्त को खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल अलंकरण से सम्मानित करेंगे. सीएम जिन खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे, उनमें जिले के पांच खिलाड़ी शामिल हैं.
पढ़ें: PM मोदी से मेजर ध्यानचंद के पुत्र की मांग, पिता को मिले भारत रत्न सम्मान
खेल अलंकरण के लिए जिले से जिन पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उसमें हैंडबॉल और साइकिल पोलो के दो और बूसू का खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने साल 2018 और 2019 में देश के अलग-अलग प्रदेशों में आयोजित प्रतियोगिता में मेडल हासिल किए थे.
ये खिलाड़ी होंगे सम्मानित
- बेहतर प्रदर्शन करने वाले पूर्णिमा नेताम, शिवम बेलदार, सोनिया दिव्या सिन्हा और प्रियंका ठाकुर का चयन खेल अलंकरण के लिए किया गया है. पूर्णिमा नेताम को खेल शिखर स्वर्ण अलंकरण के तहत 25 हजार रुपए और शिवम को खेल गौरव स्वर्ण अलंकरण, सोनिया दिव्या और प्रियंका को खेल शिखर काशी अलंकरण पुरस्कार के तहत 15 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.
- पूर्णिमा नेताम ने दिसंबर 2018 में राजस्थान में आयोजित 20वें सीनियर वूमेन नेशनल साइकिल पोलो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था.
खुश हैं खिलाड़ियों को कोच
- शिवम बेलदार ने राजस्थान में आयोजित 39वीं जूनियर बालक नेशनल साइकिल पोलो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था. सोनिया और दिव्या सिंह 9 फरवरी 2019 को महाराष्ट्र में आयोजित सीनियर वूमेन नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल और प्रियंका ठाकुर ने अक्टूबर 2018 असम में आयोजित 27वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इन खिलाड़ियों के कोच भी अपने बच्चों के शानदार प्रदर्शन से फूले नहीं समा रहे हैं. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जीत हासिल करने वाले जिले के लगभग 14 खिलाड़ियों को पुरस्कार मिल चुका है.
ये खिलाड़ी हो चुके हैं सम्मानित
- साल 2017-18 जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी में दीक्षा और नीलिमा साहू 2019 में बाल बैडमिंटन की खिलाड़ी पायल प्रधान और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पॉवर लिफ्टर आलोक द्विवेदी, हैंडबॉल के लिए सैयद इमरान अली को साल 2005 में राज्य सरकार की ओर से खेल अलंकरण अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.