ETV Bharat / state

महासमुंद में 1.62 लाख रुपये के कफ सीरप और नशीली टैबलेट के साथ तीन गिरफ्तार - Alprasafe Tablet

महासमुंद पुलिस ने लॉकडाउन में नशीली कफ सीरप और प्रतिबंधित टैबलेट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1.62 लाख रुपए के कफ सीरप और 12 हजार रुपए की नशीली टैबलेट बरामद की है.

3 arrested for selling banned tablets in Mahasamund
महासमुंद में नशीली टैबलेट के साथ तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : May 5, 2021, 5:58 PM IST

महासमुंद: सरायपाली पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सीरप और टैबलेट के साथ तीन आरोपयों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के पास से 500 नग वनरेक्स कफ सीरप और 600 नग अल्प्रासेफ टैबलेट (Alprasafe Tablet) जब्त किया है. आरोपियों के पास से दो बाइक भी जब्त किया गया है. आरोपी कफ सीरप और नशीली प्रतिबंधित टैबलेट लेकर सोमवार शाम सारंगढ़ के रास्ते सरायपाली आ रहे थे. सूचना पर सरायपाली थाना प्रभारी वीणा यादव के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों को सारंगढ़ बरमकेला के पास गिरफ्तार किया. एसपी प्रफुल्ल ठुकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया.

नशे के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

धमतरी में बेवजह घूमने वाले 195 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई

इस तरह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर (Mahasamund SP Prafull Thakur) ने बताया कि तीनों आरोपी सारंगढ़-बरमकेला से होते हुए सरायपाली आ रहे थे. आरोपी सरायपाली और बसना क्षेत्र में कफ सीरप और टैबलेट बेचने की फिराक में था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन आरोपी सारंगढ़ बरमकेला में दो बाइक से प्रतिबंधित दवा लेकर सरायपाली पहुंच रहे हैं. सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सारंगढ़ के बॉर्डर के पोडा पाली के पास वाहनों की जांच की. इस दौरान दो बाइक पर आते हुए संदिग्ध लोग दिखे. पुलिस को देखने पर सभी बाइक को विपरीत दिशा में मोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर तीनों को गिरफ्तार किया.

महासमुंद में 730 लीटर महुआ शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

एक आरोपी सरायपाली नगर पालिका में करता है काम

गिरफ्तार आरोपियों में शेख मकसूद, अशोक दुबे और बाबूलाल सागर हैं. तीनों सराईपाली के रहने वाले हैं. मकसूद पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. आरोपी अशोक दुबे सरायपाली नगर पालिका में दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम करता है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 के तहत कार्रवाई की है.

महासमुंद: सरायपाली पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सीरप और टैबलेट के साथ तीन आरोपयों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के पास से 500 नग वनरेक्स कफ सीरप और 600 नग अल्प्रासेफ टैबलेट (Alprasafe Tablet) जब्त किया है. आरोपियों के पास से दो बाइक भी जब्त किया गया है. आरोपी कफ सीरप और नशीली प्रतिबंधित टैबलेट लेकर सोमवार शाम सारंगढ़ के रास्ते सरायपाली आ रहे थे. सूचना पर सरायपाली थाना प्रभारी वीणा यादव के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों को सारंगढ़ बरमकेला के पास गिरफ्तार किया. एसपी प्रफुल्ल ठुकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया.

नशे के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

धमतरी में बेवजह घूमने वाले 195 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई

इस तरह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर (Mahasamund SP Prafull Thakur) ने बताया कि तीनों आरोपी सारंगढ़-बरमकेला से होते हुए सरायपाली आ रहे थे. आरोपी सरायपाली और बसना क्षेत्र में कफ सीरप और टैबलेट बेचने की फिराक में था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन आरोपी सारंगढ़ बरमकेला में दो बाइक से प्रतिबंधित दवा लेकर सरायपाली पहुंच रहे हैं. सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सारंगढ़ के बॉर्डर के पोडा पाली के पास वाहनों की जांच की. इस दौरान दो बाइक पर आते हुए संदिग्ध लोग दिखे. पुलिस को देखने पर सभी बाइक को विपरीत दिशा में मोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर तीनों को गिरफ्तार किया.

महासमुंद में 730 लीटर महुआ शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

एक आरोपी सरायपाली नगर पालिका में करता है काम

गिरफ्तार आरोपियों में शेख मकसूद, अशोक दुबे और बाबूलाल सागर हैं. तीनों सराईपाली के रहने वाले हैं. मकसूद पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. आरोपी अशोक दुबे सरायपाली नगर पालिका में दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम करता है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 के तहत कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.