ETV Bharat / state

ओडिशा-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में फंसे 18 श्रद्धालु, प्रशासन से मदद की गुहार - पुल के नीचे रात गुजारने को मजबूर

महासमुंद जिले के नांदगांव के तकरीबन 18 लोग 12 मार्च को तिरुपति दर्शन के लिए गए हुए थे. तभी जनता कर्फ्यू लगा दिया गया. तब से लोग ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा में फंसे हुए हैं.

18-faithful-stranded-in-odisha-chhattisgarh-border
ओडिशा-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में फंसे 18 श्रद्धालु
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 11:35 PM IST

महासमुंद: प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे लोग कोरोना के संक्रमण से बच सकें, लेकिन लॉकडाउन की वजह से तकरीबन 18 श्रद्धालु ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर फंसे हुए हैं. ग्रामीण पिछले कई दिनों से पुल के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं, लेकिन शासन प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है.

दरअसल, महासमुंद जिले के नांदगांव के तकरीबन 18 लोग 12 मार्च को तिरुपति दर्शन के लिए गए हुए थे. तभी जनता कर्फ्यू लगा दिया गया. उसके बाद प्रधानमंत्री ने 21 दिन तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. तब से यह ग्रामीण ओडिशा के खरियार रोड के पास फंसे हुए हैं, जो अब सुविधा नहीं मिलने के सूरत में पुल के नीचे रह रहे हैं.

मजदूरों को सुविधा दिलाने का आश्वासन

मामले में जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बातचीत की गई, तो निजी संबंध में व्यवस्था करने की बात कही जा रही है. सभी श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. हम वहां पर सारी व्यवस्थाएं करेंगे. सामुदायिक भवन को खुलवा रहे हैं. जहां उन्हें सभी सुविधाओं के साथ रखा जाएगा.

महासमुंद: प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे लोग कोरोना के संक्रमण से बच सकें, लेकिन लॉकडाउन की वजह से तकरीबन 18 श्रद्धालु ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर फंसे हुए हैं. ग्रामीण पिछले कई दिनों से पुल के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं, लेकिन शासन प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है.

दरअसल, महासमुंद जिले के नांदगांव के तकरीबन 18 लोग 12 मार्च को तिरुपति दर्शन के लिए गए हुए थे. तभी जनता कर्फ्यू लगा दिया गया. उसके बाद प्रधानमंत्री ने 21 दिन तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. तब से यह ग्रामीण ओडिशा के खरियार रोड के पास फंसे हुए हैं, जो अब सुविधा नहीं मिलने के सूरत में पुल के नीचे रह रहे हैं.

मजदूरों को सुविधा दिलाने का आश्वासन

मामले में जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बातचीत की गई, तो निजी संबंध में व्यवस्था करने की बात कही जा रही है. सभी श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. हम वहां पर सारी व्यवस्थाएं करेंगे. सामुदायिक भवन को खुलवा रहे हैं. जहां उन्हें सभी सुविधाओं के साथ रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.