महासमुंद: बिरकोनी चंडी मंदिर के शासकीय जमीन पर भारी मात्रा में अवैध भंडारण कर रखे गए रेत को शुक्रवार को राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने जब्त कर ली है. प्रशासन ने जब्त रेत को बिरकोनी सरपंच को सुपुर्द कर दिया है.
एसडीएम सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि मैदान में करीब 120 हाइवा रेत डंप कर रखा गया था. जिसे प्रशासन ने जब्त कर बिरकोनी सरपंच के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि, जिस जगह पर रेत रखा गया था, वह सरकारी जमीन है.
मामले में एसडीएम का कहना है कि बरसात में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए रेत का भंडारण किया गया था.