कोरिया: जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ का परिवहन कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार (youth arrested with illegal junk in Korea) किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 10 क्विंटल कबाड़ भी जब्त किया है. आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी: मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि "नए जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा ने क्राइम मीटिंग ली है. इस क्राइम मीटिंग में लगातार सभी थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया. इसी कड़ी में मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक महिंद्रा पिकअप गाड़ी में अवैध कबाड़ रखकर बेचने की फिराक में घूम रहा है. मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा को अवगत कराया गया.
यह भी पढ़ें: कोरिया में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा: पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा के निर्देश पर थाना मनेंद्रगढ़ की टीम ने खेड़िया चौक पर वाहन को रोका. पिकअप चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बशीरुद्दीन निवासी मौहारपारा थाना मनेंद्रगढ़ बताया. गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में लोहे का 1010 किलो कबाड़ मिला. दस्तावेज नहीं देने पर वाहन समेत कबाड़, एक महिंद्रा पिकअप पुलिस ने जब्त कर लिया है. जब्त 1010 किलो कबाड़ की कीमत लगभग 2 लाख 25 हजार रुपये है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.