मनेंद्रगढ़ : पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा ने पूजन करते हुए कहा कि ''आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इसलिए हमें सभी बुरे कार्यों का त्याग कर अच्छे कार्यों की ओर कदम उठाना चाहिए, जिससे आज का दिन सार्थक हो.''
इस दौरान थाने के शस्त्रागार में रखी एके 47, पिस्टल, इंसास रायफल, लाठी , अन्य शस्त्रों की विधिवत पूजन कर उन पर रक्षासूत्र भी बांधा गया. परंपरा अनुसार शस्त्रों का पूजन किया गया. पंडित द्वारा सभी को रक्षा सूत्र बांधे गए. पूजा होने के बाद हथियारों को शस्त्रागार में रख दिया गया.
शस्त्र पूजन कार्यक्रम के लिये मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बाकायदा शस्त्र सजाकर रखे थे. मौजूद पंडित ने मंत्र उच्चारण कर शस्त्र पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया.शस्त्र पूजा के बाद थाना प्रभारी और कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दशहरे की बधाई दी.
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया,एसडीओपी राकेश कुर्रे,एसडीओपी मुख्यालय रूपेश दांडे के साथ पूरा पुलिस परिवार उपस्थित रहा.Weapon worship in Manendragarh City Kotwali