कोरिया : मनेंद्रगढ़ से पाराडोल ग्राम पंचायत को जोड़ने वाला हसदेव नदी पर बना पुल एक साल से अधूरा पड़ा है. पीडब्ल्यूडी विभाग की सुस्ती की वजह से आजतक पुल निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में नदी पर बना एक छोटा पुल ही लोगों के आने-जाने के लिए बचता है, लेकिन बारिश में इस पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि लगभग 20 गांवों को मनेन्द्रगढ़ तहसील से जोड़ने के लिए ये पुल बनाया जा रहा है, लेकिन विभाग के सुस्ती के कारण अब तक ये पुल बनकर तैयार नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीण, मजदूर, शिक्षक और स्कूली बच्चों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.
मजदूरी करने वाले और स्कूली बच्चों को होती है परेशानी
बरसात के दिनों में जब पानी पुल के ऊपर बहता है तो मजदूरी और सब्जी बेचने वालों को अपनी आजीविका चलाना कठिन हो जाता है, क्योंकि पानी होने के कारण वह मजदूरी करने और सब्जी बेचने नहीं जा पाते हैं. वहीं शिक्षक और बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं.
जल्द होगा पुल का निर्माण
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी काम में तेजी नहीं आ रही है. वहीं इस मामले में जब ETV भारत ने विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने फील्ड पर होने की बात कहकर जल्द निर्माण कार्य पूरे होने की बात कही.