मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : नवनिर्मित जिला एमसीबी जिला मुख्यालय (Manendragarh Chirmiri Bharatpur District) के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर के मुख्यालय जनकपुर का एक ऐसा वार्ड है जहां पीने के पानी के लिए ग्रामीण आज भी परेशान (Ward residents of Janakpur crave clean water)हैं. ग्राम पंचायत जनकपुर के आईटीआई कॉलेज के पास मोहल्ले में सरकारी हैंडपंप या कुंआ नहीं होने के कारण बारह महीने पानी की समस्या बनी रहती है. लगभग 15 घर के लोग आज भी दो किलोमीटर दूर नदी का पानी पीने को मजबूर (clean water in bharatpur ) हैं.
बारिश में मुश्किल दोगुनी : बारिश के दिनों में नदी के पानी में मिट्टी घुला होने के कारण पानी का रंग भी लाल हो जाता है. वार्डवासियों को मजबूरन इसी लाल पानी को पीना पड़ता है. दूषित गंदा पानी पीने से कई बीमार हो गए. वहीं जंगल होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. जब विकासखंड के मुख्यालय की यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा यह अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर विधायक तक आवेदन किया. लेकिन आज तक उनकी बातों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.