कोरियाः मनेंद्रगढ़ नगरपालिका की लापरवाही से परेशान 13 नंबर वार्ड का पार्षद CMO (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गया. CMO के आश्वासन के बाद पार्षद ने धरना खत्म किया.
दरअसल, वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद राजू यादव बीते 3 महीने से नाली निर्माण के लिए किए गड्ढे को भरने के लिए संबंधित ठेकेदार और निकाय के इंजीनियर से निवेदन कर रहे थे. लेकिन आज तक यह कार्य शुरू नहीं होने से परेशान पार्षद धरने पर बैठ गया.
पढे़ं : 'आप' की तर्ज पर जोगी कांग्रेस चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से मंगाएगी आवेदन
नाली निर्माण के लिए ठेकेदार ने लगभग 3 महीने से केवल गड्डा करके खुला छोड़ दिया है. पानी भरने से वहां गंदगी फैल गई है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने दिया आश्वासन
नगरपालिका CMO केके पटेल ने कहा कि सुबह ही मुझे लेटर मिला है. आज ही दूसरे ठेकेदार को बुलाकर काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.