कोरिया: मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बहुप्रतीक्षित मांग पर बैकुंठपुर में हवाई पट्टी की बजट में एक करोड़ राशि में घोषणा की थी. जिस पर ग्रहण लगते दिखाई दे रहा है. कोरिया को सौगात मिलते ही दो दिन बाद हवाई पट्टी सर्वे करने टीम जिला पहुंची. जिसका ग्रमीणों ने खुलकर विरोध किया है. जानकारी मिलते ही चयनित स्थल के भू स्वामी और ग्रमीण उग्र हो गए. जगह पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया.
ग्रमीणों का कहना है कि, यह बाप-दादा की जमीन है. इसे छोड़कर कही नहीं जाएंगे. थोड़ी बहुत जमीन है, जिसे सरकार लूटना चाहती है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. यह तभी संभव है, जब हमारे उपर हैवी बेलन मशीन चढ़ाकर जाएगी. सरकर के जबरजस्ती करने पर भी जमीन नहीं देना चाहते. वहीं यह भी कहना है कि, 'हमें चाहे मौत की नींद सोना पड़े, सरकार चाहे तो गोली मार दे'. साथ मे ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इसके बदले में दूसरी भूमि भी स्वीकार नहीं है. कुछ लोग तो पट्टाधारी हैं, कुछ के पास पट्टा भी नहीं है, फिर भी कई सालों से कब्जे की भूमि नहीं देना चाहते.
जानकारी के मुताबिक रायपुर से आई हवाई सर्वे टीम को भी हवाई पट्टी के लिए यह जमीन विशेष पसंद नहीं आई. अब देखना होगा जिला प्रशासन और ग्रमीणों के बीच कैसे तालमेल बन पाता है.