कोरिया: बैकुंठपुर से लगे नव गठित ग्राम पंचायत के लोग गलत परिसीमन का आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि मझगवां के 14 वार्ड जिसमें ज्यादातर परिवार अल्पसंख्यक यानी मुस्लिम हैं, इस वार्ड को आदिवासियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इसके अलावा वार्ड 14 पहले मियापारा के नाम से घोषित था. जिसका नाम बदल अब आदिवासी वार्ड कर दिया गया है. इससे मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हैं और अपने अस्तित्व का खतरा बता परिसीमन का विरोध कर रहे हैं.
वार्ड के लोगों का कहना है कि, मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में आदिवासी आरक्षण के कारण उनके समाज का लोकतंत्र में भागीदारी खत्म हो जाएगा. इससे उनका विकास रूक सकता है. वार्ड के लोगों ने इसे लेकर कोरिया जिला प्रशासन और जनपद पंचायत सीईओ के साथ कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक से इशकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.