कोरिया: मनेंद्रगढ़ तहसील के कठौतिया गांव में धोखाधड़ी के घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने फर्जी समूह बनाकर ग्रामीण महिलाओं से रुपए ऐंठे और फरार हो गई. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है और जल्द से ज्लद से आरोपी महिला पर कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वार्ड नंबर 4 मनेंनद्रगढ़ में किराए से रहने वाली चंद्रिका ने फर्जी महिला समूह बनाकर कठोतिया निवासी महिलाओं से 300, 300 रुपये जमा करवाए थे और बदले में उन्हें सिलाई मशीन दिलाने और बुजुर्ग महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार रुपए पेंशन दिलाने की बात कही थी.
पढ़ें: पिता के नाम पर SECL में नौकरी कर रहा था शख्स, धोखाधड़ी का केस दर्ज
पुलिस ने जांच का दिया आश्वाशन
रुपए देने के कई महीने बाद जब ग्रामीण महिलाओं को पेंशन और सिलाई मशीन नहीं मिली, तो उन्होंने आरोपी महिला के नंबर पर फोन लगाया. शुरू में तो उसने कॉल नहीं उठाया और बाद में फोन बंद कर दिया. जिसके बाद महिलाओं ने थाने पहुंच इसकी शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच करने की बात कही है. ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. धोखाधड़ी से बचने के लिए जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों को जागरूक करना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में ठगी के केस
- 9 अगस्त को रायगढ़ में ज्वेलर से 6 लाख रुपए की ठगी.
- 9 अगस्त को कोरिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख की ठगी.
- 6 अगस्त को दुर्ग अहिवारा के कारोबारी के साथ 3 लाख का फर्जीवाड़ा.
- 4 अगस्त को बिलासपुर में रिटायर्ड पुलिस से ऑनलाइन ठगी
- 9 जुलाई को धमतरी में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी.
- 5 जून को दुर्ग में नकली सोने को असली बताकर ठगी.
- 3 जून को विधायक की आवाज निकालकर 52 हजार की ठगी.
- 3 मार्च को रायपुर में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी.