ETV Bharat / state

कोरिया में चेक पोस्ट बनाकर ग्रामीण करा रहे कोविड नियमों का पालन

कोरिया में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण जागरूक नजर आ रहे हैं. ग्राम पंचायत तोजा में ग्रामीण टीम बनाकर निगरानी कर रहे हैं. गांव के लोग गांव के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में जुटे हुए हैं. बाहर से आने वाले लोगों का गांव में प्रवेश पर रोक लगा दिया है.

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:08 PM IST

कोविड नियमों का पालन, Following the covid rules
चेक पोस्ट बनाकर ग्रामीण करा रहे कोविड नियमों का पालन

कोरियाः कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शहरों के मुकाबले ग्रामीण ज्यादा जागरूक नजर आ रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तोजा में देखने को मिली है. जहां सरपंच के साथ-साथ ग्रामीण भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में जुटे हुए हैं. चेक पोस्ट लगाकर ग्रामीण जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करा रहे हैं. ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर चेक-पोस्ट लगाकर बाहर से आने वाले लोगों का गांव में प्रवेश पर रोक लगा दिया है.

चेक पोस्ट बनाकर ग्रामीण करा रहे कोविड नियमों का पालन

बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर रोक

कोटवार रामप्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. गांव के मुख्य द्वार पर चेक पोस्ट बनाया गया है. उन्होंने बताया कि गांव के अधिकतर लोग शहर में नौकरी करते हैं. ऐसे में अब लोगों का शहर छोड़कर गांव आना शुरू हो गया है. जिसे देखते हुए गांव में सख्ती की गई है. बाहर से आने वालों को गांव में जाने से रोका जा रहा है. ऐसे लोगों को पहले क्वारंटाइन सेंटर में रहने के बाद ही गांव में घुसने की अनुमति दी जा रही है.

कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले दो अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई

ग्रामीण टीम बनाकर कर रहे निगरानी

तोजा निवासी जगदीश ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम बानाकर निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां के लोगों का मध्यप्रदेश आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में गांव आने वाले लोगों की जानकारी तहसीलदार और एसडीएम को दी जा रही है. ऐसे लोगों को पहले कुछ दिन गांव के बाहर क्वरंटाइन सेंटर में रहने के बाद कोरोना जांच कराया जा रहा है. उसके बाद ही गांव में आने दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीणों की एकजुटता से कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे प्रयास से ही गांव में कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिल रही है.

कोरियाः कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शहरों के मुकाबले ग्रामीण ज्यादा जागरूक नजर आ रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तोजा में देखने को मिली है. जहां सरपंच के साथ-साथ ग्रामीण भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में जुटे हुए हैं. चेक पोस्ट लगाकर ग्रामीण जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करा रहे हैं. ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर चेक-पोस्ट लगाकर बाहर से आने वाले लोगों का गांव में प्रवेश पर रोक लगा दिया है.

चेक पोस्ट बनाकर ग्रामीण करा रहे कोविड नियमों का पालन

बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर रोक

कोटवार रामप्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. गांव के मुख्य द्वार पर चेक पोस्ट बनाया गया है. उन्होंने बताया कि गांव के अधिकतर लोग शहर में नौकरी करते हैं. ऐसे में अब लोगों का शहर छोड़कर गांव आना शुरू हो गया है. जिसे देखते हुए गांव में सख्ती की गई है. बाहर से आने वालों को गांव में जाने से रोका जा रहा है. ऐसे लोगों को पहले क्वारंटाइन सेंटर में रहने के बाद ही गांव में घुसने की अनुमति दी जा रही है.

कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले दो अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई

ग्रामीण टीम बनाकर कर रहे निगरानी

तोजा निवासी जगदीश ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम बानाकर निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां के लोगों का मध्यप्रदेश आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में गांव आने वाले लोगों की जानकारी तहसीलदार और एसडीएम को दी जा रही है. ऐसे लोगों को पहले कुछ दिन गांव के बाहर क्वरंटाइन सेंटर में रहने के बाद कोरोना जांच कराया जा रहा है. उसके बाद ही गांव में आने दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीणों की एकजुटता से कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे प्रयास से ही गांव में कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिल रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.