कोरिया: अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली को वन विभाग ने जब्त किया है. भरतपुर निवासी द्रोपती बेनवंश की ट्रैक्टर महिंद्रा युवो डीआई 275 क्रमांक सीजी 16 सीएल2722 की ट्रॉली में भरी हुई इमारती साल बल्ली कन्नौज से लेकर जनकपुर आ रहा था . इमारती लकड़ी भरकर चालक अभिनव तिवारी जनकपुर ला रहा था.इसी दौरान उप मंडल अधिकारी जनकपुर के एसएल कंवर को सूचना मिली, उन्होंने तत्काल वन परिक्षेत्र क्षेत्राधिकारी जनकपुर चंद्रमणि तिवारी को जानकारी दी, जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
पढ़ें: ताक पर नियम-कानून: अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में वनकर्मियों की पार्टी
संयुक्त टीम की कार्रवाई
कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने पीछा कर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जनकपुर के नजदीक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर क्षेत्र कार्यालय में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. पूरी कार्रवाई में अंजनी प्रताप सिंह वन रक्षक परिसर, रक्षक कुंवारी शैलेंद्र नाथ त्रिवेदी, परिक्षेत्र सहायक जनकपुर कमला प्रसाद तिवारी, परिसर रक्षक पतवाहि विष्णुकांत तिवारी वन रक्षक, बृजेश जगत वनपाल संजीव सिंह वन रक्षक की अहम भूमिका रही.