कोरिया: आस्था के महापर्व छठ में जिला प्रशासन ने बेहतर और पुख्ता इंतजाम किए थे. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले के सभी छठ घाटों पर पुलिस बल के साथ गोताखोर की टीम को तैनात किया गया. जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.
छठ घाट पर स्थानीय आयोजकों ने भी अपने प्रयास से घाट पर प्रकाश की व्यवस्था की थी. छठ पर्व में मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घर से तालाब घाट तक दंड प्रणाम किया. भगवान भाष्कर की आराधना में यह दंड प्रणाम सबसे कष्टदायक होता है.
पढ़े:चरित्र शंका में पति बना हैवान, पत्नी को उतारा मौत के घाट
बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे घाट पर
अपने घर से घाट तक श्रद्धालु लेट-लेटकर रास्ता तय करते हैं. श्रद्धालु घाट में स्नान कर अपना व्रत पूरा करते हैं. दंड प्रणाम करने वालों में महिलाएं, पुरूष के अलावा बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.