ETV Bharat / state

कोरिया में गांजा तस्करों से संबंध रखने पर आरक्षक निलंबित - कोरिया न्यूज

कोरिया में गांजा तस्करो से संबंध रखने वाले आरक्षक सूर्यपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इसी मामले में दो दिन पहले जनकपुर थाना प्रभारी जवाहर लाल गायकवाड़ और एएसआई लक्ष्मीचंद कश्यप को एसपी ने सस्पेंड कर दिया था. अब इस केस में पुलिस की विभाग जांच चल रही है.

suspended
पुलिसकर्मी संस्पेंड
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 8:24 PM IST

कोरिया: पुलिस अधाीक्षक संतोष सिंह ने कुंवारपुर चौकी के एक आरक्षक सूर्यपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आरक्षक पर गांजा तस्करों से संबंध रखने का आरोप है. इस प्रकरण में एसपी ने विभागीय जांच का आदेश दिया है. वहीं दो दिन पहले एक दूसरे मामले में जनकपुर थाना प्रभारी जवाहर लाल गायकवाड़ और एएसआई लक्ष्मीचंद कश्यप को एसपी ने प्राथमिक जांच में ही सस्पेंड कर दिया है. अवैध गांजा पकड़ने में पैसे का लेन देन कर छोड़े जाने को लेकर इन पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगा है.

दरअसल, 3 अगस्त को जनकपुर थाना क्षेत्र में घटना हुई थी. जिसमें गांजे से भरी गाड़ी पकड़ी गई थी. इस गाड़ी में मध्यप्रदेश के तीन गांजा तस्कर थे. तस्कर को पकड़ने के बाद थाना प्रभारी और एएसआई ने पैसे लेने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया था. इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त होने के बाद एसपी संतोष सिंह द्वारा एएसपी धीरेंद्र पटेल को प्राथमिक जांच करने को कहा गया था. जांच में प्रथम दृष्टया घटना सही पाए जाने पर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई थी.

गांजा मामले में दोनों पुलिस अधिकारियों को बैकुंठपुर भेजा गया है. साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. इस घटना में एक स्थानीय पत्रकार की भी भूमिका सामने आई है. जिसे इस प्रकरण की जानकारी हुई और वह घटनास्थल पर पहुंचा था. जिसके बाद उसने ब्लैकमेल कर पैसे प्राप्त किए. गांजा तस्कर सहित कुछ अन्य व्यक्ति व्यक्ति भी जांच के राडार पर है.

पिछले दिनों डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया था कि अवैध शराब एवं गांजे के व्यवसाय पर कठोरतम कार्रवाई करें. कोरिया जिले में नव-पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा गांजा, ड्रग्स और अवैध शराब सहित अन्य नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ एक अभियान के तहत बड़ी संख्या में कार्रवाई की जा रही है.

कोरिया: पुलिस अधाीक्षक संतोष सिंह ने कुंवारपुर चौकी के एक आरक्षक सूर्यपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आरक्षक पर गांजा तस्करों से संबंध रखने का आरोप है. इस प्रकरण में एसपी ने विभागीय जांच का आदेश दिया है. वहीं दो दिन पहले एक दूसरे मामले में जनकपुर थाना प्रभारी जवाहर लाल गायकवाड़ और एएसआई लक्ष्मीचंद कश्यप को एसपी ने प्राथमिक जांच में ही सस्पेंड कर दिया है. अवैध गांजा पकड़ने में पैसे का लेन देन कर छोड़े जाने को लेकर इन पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगा है.

दरअसल, 3 अगस्त को जनकपुर थाना क्षेत्र में घटना हुई थी. जिसमें गांजे से भरी गाड़ी पकड़ी गई थी. इस गाड़ी में मध्यप्रदेश के तीन गांजा तस्कर थे. तस्कर को पकड़ने के बाद थाना प्रभारी और एएसआई ने पैसे लेने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया था. इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त होने के बाद एसपी संतोष सिंह द्वारा एएसपी धीरेंद्र पटेल को प्राथमिक जांच करने को कहा गया था. जांच में प्रथम दृष्टया घटना सही पाए जाने पर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई थी.

गांजा मामले में दोनों पुलिस अधिकारियों को बैकुंठपुर भेजा गया है. साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. इस घटना में एक स्थानीय पत्रकार की भी भूमिका सामने आई है. जिसे इस प्रकरण की जानकारी हुई और वह घटनास्थल पर पहुंचा था. जिसके बाद उसने ब्लैकमेल कर पैसे प्राप्त किए. गांजा तस्कर सहित कुछ अन्य व्यक्ति व्यक्ति भी जांच के राडार पर है.

पिछले दिनों डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया था कि अवैध शराब एवं गांजे के व्यवसाय पर कठोरतम कार्रवाई करें. कोरिया जिले में नव-पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा गांजा, ड्रग्स और अवैध शराब सहित अन्य नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ एक अभियान के तहत बड़ी संख्या में कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.