कोरिया: खड़गवां पुलिस ने शुक्रवार को अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि 22 जनवरी को दीपचंद्र मौर्य ने थाने में डीजल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने बताया कि 'दीपचंद्र मौर्य के ट्रक में सीमेंट लोड थी और बचरा पोड़ी के सपना ट्रेडर्स के सामने खड़ा था और उसका ड्राइवर ट्रक के भीतर सोया था. सुबह जब ड्राइवर की नींद खुली तो उसने देखा कि किसी ने उसके डीजल टैंक से 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया है, जिसके बाद थाना खडगवां ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की.
एक आरोपी अब भी फरार
इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सफारी वाहन में कुछ लोगों को आवाजाही करते देखा गया है, जिसके बाद बंजारीडांड़ में राजेंद्र प्रसाद साहू के घर के सामने गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसमें 4 आरोपी पकड़े गए हैं, वहीं एक आरोपी फरार है.
तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला
पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया. एक आरोपी फरार है, पुलिस जिसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.