कोरिया : जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. प्रार्थी ने बहन की शादी के लिए अपनी पूरी कमाई यानी 70 हजार रुपए अपने दोस्त सोनू कोल के पास रखी थी. जब पीड़ित युवक उस रकम को मांगने के लिए वापस गया तो सोनू ने रकम वापस देने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद पीड़ित ने खुद को आग के हवाले कर दिया.
दरअसल, पूरा मामला कोरिया जिले के झगराखण्ड थाने का है. रुपये को लेकर दो दोस्त के बीच हुए विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी सोनू और उसके दोस्त ने पीड़ित के साथ मारपीट की. इस बात से निराश होकर युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया, घटना से वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका
लोगों ने जैसे-तैसे कर आग पर काबू पाया, जिसके बाद पीड़ित को मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया, लेकिन जिला हॉस्पिटल में सही उपचार न होने की वजह से पीड़ित के भाई ने उसे वापस मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
डॉक्टर्स पर लगाया आरोप
पीड़ित के भाई ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि, डॉक्टर्स सही तरीके से इलाज नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण उसे वहां से लेकर आ गए. पीड़ित की नाजुक हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां पीड़ित की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.