कोरिया: बैकुन्ठपुर वनमण्डल के खड़गवां वन परिक्षेत्र के ग्राम सकड़ा में हाथी ने जमकर तोड़फोड़ की है. एक दिन पहले अकेला हाथी कटघोरा वन मण्डल के पसान वन परिक्षेत्र से बैकुंठपुर वन मण्डल में खडगवां वन परिक्षेत्र के सर्किल सकडा के बीट बहेराबांध में पहुंचा. जानकारी मिली है कि 3 हाथियों के दल से यह हाथी बिछड़कर पीछे छूट गया है. जो फिलहाल दोनों वन मण्डलों की सीमा से लगे वन परिक्षेत्र में घूम रहा है. Terror of elephants in Baikunthpur
दल से बिछड़े हाथी ने घरों में तोड़फोड़: दल से बिछड़े इस हाथी ने क्षेत्र के गांवों में जमकर उत्पात मचाया है. खड़गवां वन परिक्षेत्र के ग्राम सकड़ा के कई पेड़ों, फसलों को उखाड़ दिया है और कुछ घरों में तोड़फोड़ भी की है. हाथी ने अपने दांत से घरों की दीवार को तोड़ दिया और घर में रखे अनाज व अन्य राशन खा गया. हाथी के उत्पात को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जंगल की ओर भागकर अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ें: कोरिया में भालू ने शौच के लिए निकले ग्रामीण पर किया हमला
घायल को तत्काल दी गई 10 हजार की सहायता: बैकुंठपुर वन मण्डल के खड़गवां वन परिक्षेत्र में भी इसी हाथी ने तांडव मचाया है. इस सबंध में वन मण्डल एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि "खड़गवां वन परिक्षेत्र के सर्किल सकड़ा के बीट बहेराबांध में एक हाथी के द्वारा खेतो में खड़ी फसलों को छति पहुंचया है. फसल एवं मकान में क्षति का आंकलन किया जा रहा है. इस दौरान एक व्यक्ति हाथी के हमले में घायल हुआ है. यह हाथी कटघोरा वन मण्डल के पसान रेंज से कोरिया के बैकुंठपुर वन मण्डल के खड़गवां वन परिक्षेत्र के ग्राम टंगटेवा पारा में आ पहंचा. हाथी के हमले में टंगटेवा निवासी लक्ष्मण सिंह घायल हो गया. जिसे वन परिक्षेत्र खड़गवां के कर्मचारियों के द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से खड़गवां हॉस्पिटल ईलाज के लिए लाया गया. जिसे अस्पताल में सहायता राशि के तौर पर विभाग द्वारा 10 हजार नगद दिया गया है.