ETV Bharat / state

कोरिया में फिर से लौटा हाथियों का दल, धान और घर को किया बर्बाद - दहशत का माहौल

भरतपुर वनांचल क्षेत्र में हाथियों ने हमला बोल दिया है. बडवार गांव में हाथियों के दल ने धान और घरों को बर्बाद किया है. इलाके में दहशत का माहौल है. 5 हाथियों ने घर पर हमला किया था.

team-of-7-elephants-in-badwar-village-destroyed-paddy-and-houses-in-koriya
कोरिया में फिर से लौटा हाथियों का दल
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:45 AM IST

कोरिया: भरतपुर वनांचल क्षेत्र के पास बडवार में हाथियों के दल ने धान और घरों को बर्बाद कर दिया. हाथियों के दल ने बडवार निवासी राम नरेश यादव के घर को तोड़ दिया. घर में रखे 16 बोरी धान को भी खा गए. हाथियों का दल रात को हमला बोला था. घर को तबाह कर वापस जंगल में चले गए, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है.

team of 7 elephants in Badwar village destroyed paddy and houses in koriya
बडवार गांव में हाथियों के दल ने पहुंचाया नुकसान

पढ़ें: SPECIAL: नहीं थम रहा हाथियों और मानव के बीच का द्वंद, वन विभाग के पास नहीं है कोई उपाय

राम नरेश यादव ने करीब 11 बजे रात हाथियों का दल गांव पहुंचा था. हाथियों ने घर के दीवार को अपने दांत से मारकर तोड़ दिया. जब हाथी दीवार को तोड़ रहे थे, तब राम नरेश यादव अपने परिवार के साथ घर पर ही था. घर एक ही कमरा का था, जिससे भागने के लिए जगह नहीं मिल पाई. दीवार तोड़ने की आवाज सुनकर पूरा परिवार जान बचाने के लिए चौकी के नीचे घुस गया था.

team of 7 elephants in Badwar village destroyed paddy and houses in koriya
बडवार गांव में हाथियों का उत्पात

पढ़ें: कांकेर: कुसुमपानी गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, महिला को जंगल से रेस्क्यू कर बचाया गया

हाथियों ने खिड़कियों पर लगे सरिया उखाड़ दिया

राम नरेश यादव ने किसी तरह घर से निकलकर बस्ती जाकर ग्रामीणों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने मशाल जलाकर लगभग तीन घंटे के कड़ी मश्क्कत के बाद हाथियों को भगाया. हाथियों ने ग्रामीण अंचलों में जमकर उत्पात मचा रखा है. राम नरेश के घर की एक दीवार को गिरा दिया है. खिड़कियों पर लगे सरिया को उखाड़ दिया है.

team of 7 elephants in Badwar village destroyed paddy and houses in koriya
भरतपुर वनांचल क्षेत्र में हाथियों ने हमला बोल दिया

ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत

ग्रामीणों ने बताया कि 5 हाथियों ने घर पर हमला किया था. दो हाथी वहीं पर भ्रमण कर रहे थे. ग्रामीणों की माने तो यह 7 हाथियों का दल है. ग्रामीण हाथियों से डरे हुए हैं. लोग पूरी रात जागकर गुजारी. बहरासी वन विभाग की टीम हाथियों के दल पर नजर बनाई हुई है. लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

कोरिया: भरतपुर वनांचल क्षेत्र के पास बडवार में हाथियों के दल ने धान और घरों को बर्बाद कर दिया. हाथियों के दल ने बडवार निवासी राम नरेश यादव के घर को तोड़ दिया. घर में रखे 16 बोरी धान को भी खा गए. हाथियों का दल रात को हमला बोला था. घर को तबाह कर वापस जंगल में चले गए, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है.

team of 7 elephants in Badwar village destroyed paddy and houses in koriya
बडवार गांव में हाथियों के दल ने पहुंचाया नुकसान

पढ़ें: SPECIAL: नहीं थम रहा हाथियों और मानव के बीच का द्वंद, वन विभाग के पास नहीं है कोई उपाय

राम नरेश यादव ने करीब 11 बजे रात हाथियों का दल गांव पहुंचा था. हाथियों ने घर के दीवार को अपने दांत से मारकर तोड़ दिया. जब हाथी दीवार को तोड़ रहे थे, तब राम नरेश यादव अपने परिवार के साथ घर पर ही था. घर एक ही कमरा का था, जिससे भागने के लिए जगह नहीं मिल पाई. दीवार तोड़ने की आवाज सुनकर पूरा परिवार जान बचाने के लिए चौकी के नीचे घुस गया था.

team of 7 elephants in Badwar village destroyed paddy and houses in koriya
बडवार गांव में हाथियों का उत्पात

पढ़ें: कांकेर: कुसुमपानी गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, महिला को जंगल से रेस्क्यू कर बचाया गया

हाथियों ने खिड़कियों पर लगे सरिया उखाड़ दिया

राम नरेश यादव ने किसी तरह घर से निकलकर बस्ती जाकर ग्रामीणों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने मशाल जलाकर लगभग तीन घंटे के कड़ी मश्क्कत के बाद हाथियों को भगाया. हाथियों ने ग्रामीण अंचलों में जमकर उत्पात मचा रखा है. राम नरेश के घर की एक दीवार को गिरा दिया है. खिड़कियों पर लगे सरिया को उखाड़ दिया है.

team of 7 elephants in Badwar village destroyed paddy and houses in koriya
भरतपुर वनांचल क्षेत्र में हाथियों ने हमला बोल दिया

ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत

ग्रामीणों ने बताया कि 5 हाथियों ने घर पर हमला किया था. दो हाथी वहीं पर भ्रमण कर रहे थे. ग्रामीणों की माने तो यह 7 हाथियों का दल है. ग्रामीण हाथियों से डरे हुए हैं. लोग पूरी रात जागकर गुजारी. बहरासी वन विभाग की टीम हाथियों के दल पर नजर बनाई हुई है. लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.