कोरिया: जिले के संकुल में शिक्षकों ने TML (teaching learning material) का प्रदर्शनी लगाया. प्रदर्शनी कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहरासी में आयोजित किया गया. प्रदर्शनी के दौरान शिक्षकों ने एक बैठक भी की.
बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र त्रिपाठी, अमरनाथ मिश्रा, अशोक सोनी और राम प्रताप यादव ने की. बैछक में संकुल के 18 स्कूलों के प्रधान पाठक और शिक्षक शामिल हुए. बैठक में कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में TML के उपयोग के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. इसके अलावा ऑनलाइन प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र जमा करने के बारे में जानकारी दी गई. कोरोना काल में मोहल्ला क्लास के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के बारे में भी बताया गया. इसके अलावा बैठक में स्कूल संचालन और पढ़ाई के लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
केशकाल: इंग्लिश मीडियम स्कूल को विकसित करने लिया जाएगा जनसहयोग
शिक्षकों को किया गया सम्मानित
प्रदर्शनी में 18 स्कूलों के शिक्षकों को टीचिंग लर्निंग मटेरियल के लिए प्रोत्साहित और प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. प्रदर्शनी में शामिल अतिथियों ने प्रदर्शनी की अवलोकर किया है और शिक्षकों को इसके लिए प्रोत्साहित किया. टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद सभी स्कूलों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया.
दुर्ग : सोया मिल्क की जगह अब बच्चों को दी जाएगी चिक्की
क्या है टीएलएम?
टीचिंग लर्निंग मटेरियल या टीएलएम वह सामग्री है जो बच्चों की किसी विषयवस्तु की अवधारणा को स्पष्ट करने में मदद करती है. टीएलएम में वो तमाम चीजें शामिल है जो बच्चों के सीखने-सिखाने को आसान बनाती है.