ETV Bharat / state

'DMF में जनप्रतिनिधियों का शामिल होना जरूरी, अधिकारी गांव-गांव नहीं घूमते' - Tamradhwaj Sahu statement on DMF

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) कोरिया के दौरे पर थे. उन्होंने जिले में 6 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. डीएमएफ (District Mineral Fund) पर उन्होंने कहा कि इसमें जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाना है. जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं को बेहतर समझते हैं.

tamradhwaj-sahu-said-it-is-necessary-to-include-public-representatives-in-dmf
ताम्रध्वज साहू
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 11:54 AM IST

कोरिया: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) रविवार को बैकुंठपुर (Baikunthpur) के दौरे पर थे. गृहमंत्री ने 6 करोड़ 77 लाख रुपये के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस दौरान सांसद ज्योत्सना महंत (MP Jyotsna Mahant) और जिले के तीनों विधायक मौजूद थे. ताम्रध्वज साहू ने बैकुंठपुर के कलेक्ट्रेट में समीक्षा और डीएमएफ की बैठक की.

कोरिया में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रविवार को पुलिस ग्राउंड में पहुंचे. गृहमंत्री का विधायकों और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. विकासकार्यों के लोकार्पण के बाद वे डीएमएफ की बैठक में शामिल हुए. बैठक में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने जेल बिल्डिंग की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर रजिस्ट्री करने का मामला सामने रखते हुए कार्रवाई किए जाने का निवेदन किया.

गृहमंत्री ने अधिकारियों से कार्य संस्कृति बदलने और जनता को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता का सम्मान हो, उनकी समस्या का निराकरण हो, ये हमारी पहली जिम्मेदारी है.

DMF का पावर कलेक्टर को देने पर छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरू

डीएमएफ में जनप्रतिनिधियों का होना जरूरी

जिला खनिज निधि (DMF) को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के तहत कलेक्टर अध्यक्ष रहेगा और सांसद सदस्य रहेंगे. इस बीच डीएमएफ की बैठक प्रभारी मंत्री के लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गाइडलाइन सरकार का आदेश आने के बाद जारी किया जाएगा. ये उचित नहीं है कि जनप्रतिनिधि इसके सदस्य नहीं रहें. जनप्रतिनिधि ही लोगों के बीच जाते हैं उनकी समस्या सुनते हैं, ऐसे में उनको रहना चाहिए. अधिकारी गांव-गांव घूमते नहीं हैं, जनप्रतिनिधियों को समस्याओं का पता रहता है, इसलिए उनका होना जरूरी है.

डीएमएफ के नियमों में बदलाव से सीधे जनता को मिलेगा लाभ: नंदलाल मुड़ामी

गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी

छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी बढ़ती जा रही है. आए दिन प्रदेश में गांजा तस्कर गिरफ्तार होते हैं. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों से घिरा हुआ है. इस वजह से ये रास्ता बन जाता है तस्करों के लिए, ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी है. महासमुंद क्षेत्र में लगातार कार्रवाई हो रही है.

कोरिया: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) रविवार को बैकुंठपुर (Baikunthpur) के दौरे पर थे. गृहमंत्री ने 6 करोड़ 77 लाख रुपये के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस दौरान सांसद ज्योत्सना महंत (MP Jyotsna Mahant) और जिले के तीनों विधायक मौजूद थे. ताम्रध्वज साहू ने बैकुंठपुर के कलेक्ट्रेट में समीक्षा और डीएमएफ की बैठक की.

कोरिया में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रविवार को पुलिस ग्राउंड में पहुंचे. गृहमंत्री का विधायकों और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. विकासकार्यों के लोकार्पण के बाद वे डीएमएफ की बैठक में शामिल हुए. बैठक में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने जेल बिल्डिंग की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर रजिस्ट्री करने का मामला सामने रखते हुए कार्रवाई किए जाने का निवेदन किया.

गृहमंत्री ने अधिकारियों से कार्य संस्कृति बदलने और जनता को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता का सम्मान हो, उनकी समस्या का निराकरण हो, ये हमारी पहली जिम्मेदारी है.

DMF का पावर कलेक्टर को देने पर छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरू

डीएमएफ में जनप्रतिनिधियों का होना जरूरी

जिला खनिज निधि (DMF) को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के तहत कलेक्टर अध्यक्ष रहेगा और सांसद सदस्य रहेंगे. इस बीच डीएमएफ की बैठक प्रभारी मंत्री के लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गाइडलाइन सरकार का आदेश आने के बाद जारी किया जाएगा. ये उचित नहीं है कि जनप्रतिनिधि इसके सदस्य नहीं रहें. जनप्रतिनिधि ही लोगों के बीच जाते हैं उनकी समस्या सुनते हैं, ऐसे में उनको रहना चाहिए. अधिकारी गांव-गांव घूमते नहीं हैं, जनप्रतिनिधियों को समस्याओं का पता रहता है, इसलिए उनका होना जरूरी है.

डीएमएफ के नियमों में बदलाव से सीधे जनता को मिलेगा लाभ: नंदलाल मुड़ामी

गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी

छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी बढ़ती जा रही है. आए दिन प्रदेश में गांजा तस्कर गिरफ्तार होते हैं. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों से घिरा हुआ है. इस वजह से ये रास्ता बन जाता है तस्करों के लिए, ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी है. महासमुंद क्षेत्र में लगातार कार्रवाई हो रही है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.