कोरिया: जिला पुलिस विभाग में तब हड़कंप मच गया, जब पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पुलिस कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया. SP ने कुल 108 कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया हैं. जिसमे 13 प्रधान आरक्षक और शेष आरक्षक हैं.
पुलिस अधीक्षक कोरिया ने तीन या तीन साल से अधिक समय तक एक ही स्थान पर पदस्थ कर्मचारियों को दूसरे अनुविभाग के थाना क्षेत्र में पदस्थ किया है. पुलिस अधीक्षक की तरफ से पहली क्राइम मीटिंग के दौरान इस स्थानांतरण का जिक्र करते हुए कहा गया था कि कोई भी कर्मचारी जो एक ही स्थान पर लम्बे अवधि से पदस्थ है. उसका स्थानांतरण किया जाना उचित है. पुलिस वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ग्रमीण अंचल के थाने में पदस्थ कर्मचारियों को शहरी क्षेत्र के थाने में पदस्थ करने की भी बात कही थी. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कोरिया जिले की कमान संभालने के बाद यह पहली स्थानांतरण सूची जारी की हैं.
कोरिया पुलिस में बड़ा फेरबदल: SI-ASI समेत 30 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, 2 थाना प्रभारी भी हटाये गए
इससे पहले 2 जून को कोरिया पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया था. जिले के तत्कालीन एसपी चंद्रमोहन सिंह ने SI और ASI समेत 30 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया था. कई थाना प्रभारियों को भी इधर से उधर करने का आदेश जारी किया था. चरचा थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी को हटाकर कुंवारपुर का चौकी प्रभारी बनाया. निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ को रक्षित केंद्र से जनकपुर थाना प्रभारी, उप निरीक्षक विवेक खलखो को थाना प्रभारी जनकपुर से हटाकर बैकुंठपुर थाना में पदस्थ किया गया था.