कोरिया: सोनहत जनपद का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अधिकारी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा गई है. ट्रैवल हिस्ट्री में उनका रायपुर से लौटते ही जनपद कार्यालय में जाकर ड्यूटी करना बताया जा रहा है.
सचिव संघ के अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों से 15 दिन के लिए आइसोलेट में रहने और कोविड-19 टेस्ट कराने की मांग की है. गंभीर परिस्थिति को देखते हुए सोनहत जनपद कार्यालय को सील कर दिया गया है. पीड़ित अधिकारी के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है. भाजपा नेता मनोज साहू ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मनोज साहू का कहना है कि अधिकारी जिम्मेदार पद पर बैठकर भी लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक रायपुर से लौटने के बाद उन्हें ऑफिस न बुलाकर क्वॉरेंटाइन करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
लोगों को किया जा रहा अलर्ट
जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज कई लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. रायपुर से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव आधिकारी सप्ताहिक बैठक में शामिल हुए थे. इसमें 42 ग्राम पंचायत के सचिव मौजूद थे जो अत्यधिक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि दो और जनपद कार्यालय के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर है. फिलहाल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और अधिकारी के संपर्क में आए व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर होम क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी कर रहा है.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: एक ही दिन में मिले रिकॉर्ड एक हजार से ज्यादा मरीज, कुल केस 18,637
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है. दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को अब तक सबसे ज्यादा कुल एक हजार 52 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हजार 637 हो गई है. एक्टिव केस की बात करें, तो ये 6 हजार 726 है. गुरुवार को 8 लोगों की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ में 172 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
अम्बिकापुर में महिला SDOP कोरोना पॉजिटिव
शुक्रवार को अम्बिकापुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. कुल 34 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.