ETV Bharat / state

कोरिया में नियमों का उल्लंघन करने पर 6 दुकानों को किया गया सील

कोरिया में जिला प्राशासन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है. इसके तहत जिला प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने पर 6 दुकानों को सील कर दिया है.

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:48 PM IST

six shops sealed in koriya
प्रशासन ने सील की दुकानें

कोरिया: जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान भी शहर में कुछ दुकानदार लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. प्रतिबंध का पालन करने की बजाए शहर के कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोलकर चला रहे हैं. सूचना पर सोमवार को प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 6 दुकानों को सील किया है.

6 दुकानों को किया गया सील

बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है. शहर में लॉकडाउन के आखरी दिन सोमवार को प्रतिबंधित दुकानें खोलने पर तीन दुकानदारों पर प्रशासन ने कार्रवाई की. जिसमें मनेन्द्रगढ़, चनवारीडांड़ और मौहारपारा में किराना और आइसक्रीम दुकान संचालकों के दुकान खोले जाने की जानकारी लगने पर प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंची टीम ने दुकानों पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में कुल 6 दुकानों को सील कर दिया गया. इसके अलावा हर दुकान पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना संक्रमण के क्या हैं हालात ?

जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार पार

कोरिया जिले में लगातार पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 4 दिनों की बात करें तो संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार के पार जा पहुंचा है. वहीं पिछले एक हफ्ते में 6 लोगों की जान चली गई है. जो जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जिला प्रशासन ने 11 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद लॉकडाउन की समय अवधि बढ़ाकर 28 अप्रैल कर दिया गया है.

कोरिया: जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान भी शहर में कुछ दुकानदार लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. प्रतिबंध का पालन करने की बजाए शहर के कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोलकर चला रहे हैं. सूचना पर सोमवार को प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 6 दुकानों को सील किया है.

6 दुकानों को किया गया सील

बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है. शहर में लॉकडाउन के आखरी दिन सोमवार को प्रतिबंधित दुकानें खोलने पर तीन दुकानदारों पर प्रशासन ने कार्रवाई की. जिसमें मनेन्द्रगढ़, चनवारीडांड़ और मौहारपारा में किराना और आइसक्रीम दुकान संचालकों के दुकान खोले जाने की जानकारी लगने पर प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंची टीम ने दुकानों पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में कुल 6 दुकानों को सील कर दिया गया. इसके अलावा हर दुकान पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना संक्रमण के क्या हैं हालात ?

जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार पार

कोरिया जिले में लगातार पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 4 दिनों की बात करें तो संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार के पार जा पहुंचा है. वहीं पिछले एक हफ्ते में 6 लोगों की जान चली गई है. जो जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जिला प्रशासन ने 11 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद लॉकडाउन की समय अवधि बढ़ाकर 28 अप्रैल कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.