ETV Bharat / state

कोरिया में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर रहा सन्नाटा

कोरिया में नगरीय क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा. आमतौर पर लोगों से गुलजार रहने वाले बाजार लॉकडाउन के कारण वीरान रहे. भरतपुर में लॉकडाउन के कारण बाजार पूरी तरह से बंद रखे गए.

कोरिया में लॉकडाउन , lockdown in korea
कोरिया में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर रहा सन्नाटा
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 1:57 AM IST

कोरियाः जिले में नगरीय क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा. आमतौर पर लोगों से गुलजार रहने वाले बाजार लॉकडाउन के कारण वीरान रहे. भरतपुर में लॉकडाउन के कारण बाजार पूरी तरह से बंद रखे गए. सुबह से ही भरतपुर थाना क्षेत्र के बाजार, चौराहों सहित अधिकांश भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सन्नाटा पसरा पड़ा था. भरतपुर पुलिस की सख्ती के कारण आवश्यक वस्तु छोड़ सभी दुकानें बंद रही.

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पसरा सन्नाटा

जिला मुख्यालय समेत नगरीय क्षेत्रों में सड़कों से लेकर बाजारों तक पूरी तरह लॉक कर दी गई हैं. लोग अपने घरों में रहकर परिवार के साथ वीकेंड की दिनचर्या में मशगूल रहे. लेकिन सड़कों, चौराहे, बस स्टैंड, बाजार, मोहल्ले तक सभी जगह सन्नाटा पसरा रहा. प्रमुख मार्गो के साथ ही गली मोहल्ले तक की दुकानें बंद रही. चौक-चौराहों पर पुलिस-प्रशासन की टीम पूरे समय लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने में जुटी रही.

रायपुर इंडोर स्टेडियम में बने कोविड अस्पताल में तीन दिन में 25 कोरोना संक्रमितों की मौत

पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को विकासखंड भरतपुर की सड़कों पर केवल प्रशासन और पुलिस की टीमें ही नजर आईं. पुलिस-प्रशासन की टीम मुख्य मार्गो, बाजारों, बस स्टैंड की निगरानी करती दिखाई दी. प्रशासन के मुस्तैदी से लोगों बेवजह आवाजाही पर पूरी तरह रोक लग गई है. इधर भरतपुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली सड़कों पर भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा.

अनुविभाग स्तर पर एसडीएम आरपी चौहान, तहसीलदार बजरंग साहू और थाना प्रभारी विवेक खलखो की टीम चारों तरह औचक निरीक्षण करते दिखाई दिए. वहीं मेडिकल टीम अस्पतालों में तैनात दिख रही है. जिला मुख्यालय का बाजार पहली बार पूरी तरह से बंद दिखाई दिया.

कोरियाः जिले में नगरीय क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा. आमतौर पर लोगों से गुलजार रहने वाले बाजार लॉकडाउन के कारण वीरान रहे. भरतपुर में लॉकडाउन के कारण बाजार पूरी तरह से बंद रखे गए. सुबह से ही भरतपुर थाना क्षेत्र के बाजार, चौराहों सहित अधिकांश भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सन्नाटा पसरा पड़ा था. भरतपुर पुलिस की सख्ती के कारण आवश्यक वस्तु छोड़ सभी दुकानें बंद रही.

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पसरा सन्नाटा

जिला मुख्यालय समेत नगरीय क्षेत्रों में सड़कों से लेकर बाजारों तक पूरी तरह लॉक कर दी गई हैं. लोग अपने घरों में रहकर परिवार के साथ वीकेंड की दिनचर्या में मशगूल रहे. लेकिन सड़कों, चौराहे, बस स्टैंड, बाजार, मोहल्ले तक सभी जगह सन्नाटा पसरा रहा. प्रमुख मार्गो के साथ ही गली मोहल्ले तक की दुकानें बंद रही. चौक-चौराहों पर पुलिस-प्रशासन की टीम पूरे समय लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने में जुटी रही.

रायपुर इंडोर स्टेडियम में बने कोविड अस्पताल में तीन दिन में 25 कोरोना संक्रमितों की मौत

पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को विकासखंड भरतपुर की सड़कों पर केवल प्रशासन और पुलिस की टीमें ही नजर आईं. पुलिस-प्रशासन की टीम मुख्य मार्गो, बाजारों, बस स्टैंड की निगरानी करती दिखाई दी. प्रशासन के मुस्तैदी से लोगों बेवजह आवाजाही पर पूरी तरह रोक लग गई है. इधर भरतपुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली सड़कों पर भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा.

अनुविभाग स्तर पर एसडीएम आरपी चौहान, तहसीलदार बजरंग साहू और थाना प्रभारी विवेक खलखो की टीम चारों तरह औचक निरीक्षण करते दिखाई दिए. वहीं मेडिकल टीम अस्पतालों में तैनात दिख रही है. जिला मुख्यालय का बाजार पहली बार पूरी तरह से बंद दिखाई दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.