कोरिया : भरतपुर सोनहत विधानसभा से विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो रविवार को मनेंद्रगढ़ के पहाड़ पर स्थित सिद्धबाबा मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर क्षेत्र में सुख समृध्दि और खुशहाली की कामना की. पहाड़ की चोटी पर स्थित सिद्धबाबा मंदिर से मनेंद्रगढ़ शहर का खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है.
बता दें कि सिद्धबाबा मंदिर मनेंद्रगढ़ के ऊंचाई पर स्थित है. जहां पहुंचने के लिए पगडंडी और पहाड़ी खोह रास्ते से चलकर जाना होता है. पौराणिक महत्व होने की वजह से, यहां मकर सक्रांति पर विशेष रूप से भव्य मेले का आयोजन होता है. सिद्धबाबा मंदिर में आसपास गांवों समेत दूसरे जगहों के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. प्राचीन काल से लेकर अब तक एक पवित्र धाम के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं.
सड़क निर्माण कराने के निर्देश
विधायक गुलाब कमरो पथरीले रास्ते से पैदल चलकर ऊंचाई पर स्थिति सिद्धबाबा के प्राचीन मंदिर पहुंचे. विधायक गुलाब कमरो ने मंदिर की व्यवस्था के लिए मौके पर मौजूद सभी विभाग के अधिकारियों को सीढ़ी निर्माण के आदेश दिए, ताकि विशेष अवसर के अलावा हर समय श्रद्धालुओं का पहुंचना आसान हो सके. साथ में मुख्य मार्ग से पहाड़ी के नीचे तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण करने के लिए भी कहा.
पढ़ें-कोरोना और नियमों के फेर में फंसी मूर्तिकारों की जिंदगी, लगाई मदद की गुहार
मंदिर को मिलेगी नई पहचान
मंदिर परिसर में पानी के लिए हैंडपंप, बिजली, मंदिर परिसर में शेड निर्माण और सौंदर्यीकरण समेत मंदिर के जीर्णोद्धार कराने की बात कही. विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि भूपेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आह्वान किया है, जिससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अनंत तक जीवित रखा जा सके. उसी तारतम्य में कोरिया जिले के ऐसे संभावित सभी पर्यटक स्थलों का अवलोकन कर लिया गया है और इन्हें विकसित किया जाएगा. सिद्धबाबा मंदिर में सभी संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे मंदिर को एक नई पहचान मिल सके.