कोरिया: CBSE ने 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए. जनकपुर में आने वाले भगवानपुर DAV स्कूल में शिवांश प्रताप सिंह ने 91.2 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया. वहीं दूसरे स्थान पर एक छात्रा रहीं, जिनका 86.8 प्रतिशत रहा.
स्कूल के 27 छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिनमें सभी 27 लोग उत्तीर्ण हो गए. बच्चों की इस सफलता पर स्कूल की प्रिंसिपल ने शुभकामनाएं दी हैं. लगातार मेहनत और पढ़ाई की बेहतर रणनीति से ही ये सब संभव हो पाया है.
12वीं के नतीजे भी रहे सफल
इस स्कूल में 12वीं के नतीजों की बात करें तो हिमानी पांडेय ने 93.2 प्रतिशत लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. हिमानी की इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर रिश्तेदार और आस-पास के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं हिमानी के घर में खुशी का माहौल है.
हिमानी पांडे के पिता शिवेंद्र पांडे डॉक्टर हैं और माता गृहिणी हैं. अपने रिजल्ट के बाद हिमानी पांडेय ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मानविकी में उन्हें शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं. हिमानी ने बताया कि 9वीं में उन्हें कम अंक हासिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके ये सफलता हासिल की है. स्कूल मे पहले स्थान पर हिमानी रहीं, तो वहीं दूसरे स्थान पर मोनिका बैगा रहीं. मोनिका के 87.4 प्रतिशत अंक आए. इस साल सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 96.87 फीसदी रहा.
पढ़ें- CBSE 10th बोर्ड के नतीजे जारी, रायपुर की हर्षिता ने 96.6% अंक हासिल कर बढ़ाया मान
स्कूल में करीब 34 छात्र-छात्राओं ने इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी.
- 90 % से 80 % 6 छात्र-छात्राएं
- 80 % से 70% 12 छात्र-छात्राएं
- 70 % से 60% 28 छात्र छात्राएं
- 60 % से कम 4 छात्र छात्राएं